Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सौ मीटर दौड़ में प्रीति अव्वल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2018 02:30 AM (IST)

    रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के युवा महोत्सव 'उमंग' में छात्राओं उत्साह पूर्वक भाग लिया।

    दो सौ मीटर दौड़ में प्रीति अव्वल

    जेएनएन, बरेली : वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के युवा महोत्सव 'उमंग' में छात्राओं उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दो सौ मीटर दौड़ में एमएससी की प्रीति देवी प्रथम रहीं हैं, जबकि सरोज मौर्या दूसरे और गीता यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चार सौ मीटर दौड़ में बीकॉम की रेनुका प्रथम रहीं, सोनी यादव द्वितीय और प्रियंका तृतीय स्थान पर रही हैं। चक्का फेंक में दिव्यांगी प्रथम, शिखा शर्मा द्वितीय और पूजा तीसरे स्थान पर रहीं। गोला फेंक में खुशबू प्रथम, सोनी यादव दूसरे और प्रियंका तीसरे स्थान पर रही हैं। ऊंची कूद में सोनी प्रथम, गीता यादव द्वितीय और पूनम तृतीय रहीं, लंबी कूद में प्रियंका प्रथम, पूजा दूसरे और गीता यादव तृतीय रहीं। सौ मीटर हीट्स दौड़ का फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा। महोत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बीना पांडेय ने किया। खिलाड़ियों ने प्राचार्य को सलामी दी। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि खेल युवाओं के जीवन का जरूरी हिस्सा है। इससे शारीरिक, मानसिक विकास होता है। छात्राएं एक खेल प्रतियोगिता में जरूर हिस्सा लें। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अनुभूति ने छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलाई। युवा महोत्सव एक दिसंबर तक चलेगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्यमिता मेला, वाद-विवाद, फैशन इवेंट, नाटक आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इस दौरान डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. संजय बरनवाल, इतवारी लाल, डॉ. अनिता त्यागी, हेमलता, सचिन गिहार, डॉ. रंजू राठौर, पंकज अग्रवाल, रविंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, नेहा गुप्ता, डॉ. अन्नू महाजन, डॉ. हिमशिखा, यादव आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें