Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत‍ि ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बेटी बोली- चार लोगों के साथ आए थे पापा और...

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:16 PM (IST)

    आनंद विहार कालोनी में गुरुवार की देर रात पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की डंडों से पिटाई कर व गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी आर्केस्ट्रा में काम करती थी, जिसका पति विरोध करता था। दोनों में मुकदमा भी चल रहा था।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, रामकोट (सीतापुर)। आनंद विहार कालोनी में गुरुवार की देर रात पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की डंडों से पिटाई कर व गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी आर्केस्ट्रा में काम करती थी, जिसका पति विरोध करता था। दोनों में मुकदमा भी चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलसिया ग्रंट की आनंद विहार कालोनी में सुशीला अपनी 13 वर्षीय पुत्री काेमल व 10 वर्षीय आदर्श के साथ रहती थी। पुत्री काेमल ने बताया कि रात में पिता देशराज सिंह ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला तो पिता के साथ चार अन्य लोग भी थे। आते ही सभी लोग कमरे में मां सुशीला के पास पहुंचे और डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इससे सुशीला मरणासन्न हो गई। इसके बाद पिता के साथी चले गए।

    पिता ने मां का जेवर अपने पास रखा, फिर उसे बाइक पर बैठाकर रात में तंबौर के सुल्तानापुर स्थित गांव ले गए। वहां जेवर रखकर फिर रात में चार बजे उसे सीतापुर मकान पर छोड़ दिया और चले गए। कमरे में जाकर देखा तो मां होश में नहीं थी। फिर काेमल ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद नानी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सुशीला की मौत हो चुकी थी।

    घटना की सूचना पर सुशीला की मां महोली के बरातपुर निवासी यशोदा और भाई सुशील कुमार सिंह घर पहुंचे। यशोदा ने बताया कि मेरी बेटी कई वर्ष से आर्केस्ट्रा में काम करती है। इसको लेकर पति से अक्सर विवाद होता रहता था। चार वर्ष से पति से उसका मुकदमा भी चल रहा था। सुशीला पिछले कुछ समय से लखनऊ में किराये का कमरा लेकर पुत्री काेमल के रहती थी। बीच-बीच में वह इलसिया ग्रंट स्थित मकान पर आती रहती थी।

    सुशीला ने ही अपनी कमाई से मकान बनाया था। पति कोई काम नहीं करता था और नशे का भी आदी है। सुशील ने बताया कि कोमल का जन्मदिन मनाने के लिए सुशीला तीन दिन पहले सीतापुर आई थी। तबसे वह मकान पर थी।

    रामकोट थानाध्‍यक्ष सुरेश कुमार पटेल ने बताया क‍ि युवती के भाई की तहरीर पर देशराज सिंह, छोटे, इस्माइल व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। बच्चों के भी बयान लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner