Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-17 कबड्डी में कलिंगा बना विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 07:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, भिवानी : सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लड़कियों की स्क

    अंडर-17 कबड्डी में कलिंगा बना विजेता

    जागरण संवाददाता, भिवानी : सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लड़कियों की स्कूली ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जोन सचिव किरण गिल प्राचार्या व प्राचार्य शिव कुमार तंवर ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे सदा अनुशासन में रहकर खेले हार जीत तो होती ही रहती है। खो-खो अंडर-17 आयु वर्ग में दुर्जनपुर ने विद्यातंरिक्ष स्कूल को 11-7 के अंतर से हराया। एसआरएस भिवानी ने नाथूवास को 6-0 से हराया। ढाणा लाडनपुर ने जाटू लुहारी को 4-3 के अंतर से हराया। अंडर 17 वर्ष आयु वर्ग के कबड्डी मुकाबले में जीएसएस क¨लगा ने एसआरएस भिवानी को 32-23 के अंतर से हराया। लाल बहादुर बापोड़ा ने जीएसएसएस तालू को 21-17 के अंतर से हराया। जीजीएसएसएस बापोड़ा ने होली जमालपुर को 31-15 से हराया। जीएसएस बोहल ने जीएसएसएस कितलाना को 24-8 के अंतर से हराया। अंडर 19 खो-खो प्रतियोगिता में जीएसएसएस प्रहलादगढ़ ने जीजीएसएसएस भिवानी को 4-1 से हराया। जीएसएसएस सांगा ने एसआरएस भिवानी को 6-0 से हराया। होली जमालपुर ने जीजीएसएसएस बलियाली को 12-0 से हराया। इसी प्रकार 19 कबड्डी प्रतियोगिता में जीजीएसएसएस कुंगड़ ने जीएसएसएस जमालपुर को 40-12 से हराया। जीएसएसएस भैणी कुंगड़ ने होली जमालपुर को 13-3 से हराया। जीएसएसएस भैणी कुंगड़ ने जीजीएसएसएस भिवानी को 20-5 के अंतर से हराया। जीएसएसएस जमालपुर को जीजीएसएसएस चांग को 27-5 के अंतर से हराया। जीजीएसएसएस कुंगड़ ने एसआरएस भिवानी को 10-2 के अंतर से हराया। होली जमालपुर ने जीजीएसएसएस दिनोद को 22-10 से हराया। इस अवसर पर परमेश्वरी, कौशल्या, सत्यवान, राजेश ढांड़ा, अनिल सांगवान, बलवान श्योराण, बीरेंद्र घनघस, राजपाल तंवर, सुनीता, मीनू, र¨वद्र बाबा, अजमेर, रामपाल, सरिता, सुमन, दिलबाग, जिले ¨सह, र¨वद्र बामला, राजेंद्र कुंगड़, जगबीर मलिक, दीपक, जरनेल, मदन लाल, मंजीत, मनबीर, राजेश, राजेंद्र, जयबीर, मोतीलाल जांगड़ा आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें