UP News: बांदा में पुलिस लाइन की बैरक का बरामदा ढहने से पुलिसकर्मी की मौत, सदन में पेश की गई मुरादाबाद दंगे की फाइल
UP Assembly Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन के शुरू होने के साथ ही प्रश्नकाल शुरू हो गया है। सोमवार को विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर बवाल काटा था।

जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली । UP Assembly Monsoon Session Live। UP Breaking News। उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दोनों सदनों में कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पेश की। इसके अतिरिक्त सरकार ने कई विधेयकों को पारित कराया। मानसून सदन और उत्तर प्रदेश के पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहें जागरण के साथ।
रफ्तार की तेज मार ने कप्तानगंज के ओरा कोइनहा रोड स्थित पुलिया के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल बाजार जा रहे ओरा गांव निवासी 34 वर्षीय संगीता मोदनवाल की मौत हो गई, जबकि पति बजरंगी और पांच वर्षीय मासूम अनमोल घायल हो गया।
ठाकुरगंज के हरीनगर इलाके में बुधवार सुबह 10 बजे स्कूटी चार्ज करने के दौरान बैटरी फट गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। धमाके की आवाज सुनकर प्रथम तल में मौजूद परिवार ने पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। इधर, दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच आरोपितों के खिलाफ एसीएम प्रथम की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख दी है।
नौबतपुर स्थित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में मंगलवार को चहारदीवारी गिर गई। मलबे में चार मजदूर दब गए। आनन-फानन में रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया। बिहार के नालंदा जिला के ग्राम भट्ट भटभिया निवासी पिंटू चौधरी की मौत हो गई जबकि आंशिक व गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
छिटपुट बारिश और धूप के बीच लुका-छुपी का खेल जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार,बुधवार को बादलों की आवाजाही के साथ लखनऊ और आसपास के जिलों में छिटपुट बरसात हो सकती है। वहीं, तराई बेल्ट से जुड़े कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी दर्ज की गई है।
पढेरा ड्रग माफिया शहीद खां उर्फ छोटे खां के साले अशफाक खां पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी गई। मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में आरोपित वर्तमान में सहारनपुर जेल में बंद है। दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच सेल में उसके विरुद्ध चार प्राथमिकी लिखी हैं।
दुकान से समोसा लेकर घर लौट रही कक्षा दो की छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग निकला। वारदात की सूचना से आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक का घर घेर लिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
लखनऊ। बागपत छपरौली की रहने वाली सुमन सिंह ने मंगलवार को विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। सुमन को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया है। सुमन के भाई अरविंद सिपाही थे। कुछ दिन पहले वह लापता हो गए थे। इसके बाद उनका शव मिला था। सुमन ने बागपत पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। घटना के समय विधानसभा सत्र अंदर चल रहा था। बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे।
गाजीपुर। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने मंगलवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को महज 14 माह में 20 वर्ष की कड़ी कैद की सजा सुनाते हुए 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड की राशि से 75 फीसदी पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है। यह फैसला महज 23 तारीखों में आया है।
Mathura News: कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत महोली रोड स्थित मानस नगर निवासी अधिवक्ता गौरव उपाध्याय कलक्ट्रेट पर प्रैक्टिस करते हैं। मंगलवार को वह किसी काम से अपनी कार से एक्सप्रेसवे पर गए थे। दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने महावन क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर अपनी कार रोड किनारे खड़ी कर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली दाग ली। आवाज सुन आसपास के लोग रुक गए। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लाई, जहां से सिटी हास्पिटल रेफर कर दिया। उनका आपरेशन शुरू हो गया है। घटना की वजह गृहक्लेश बताई जा रही है।
Prayagraj News: थरवई के हेता पट्टी में रविवार रात डकैती, हत्या, दुष्कर्म मामले में पुलिस की पांच टीम कौशांबी के अलावा प्रयागराज के गंगा और यमुनानगर इलाके की तमाम घुमंतू गिरोह के डेरो पर छापेमारी कर रही है। 20 से ज्यादा लोगों को उठाया गया है जिनसे पूछताछ हो रही है। इस बीच पीड़ित लड़की को आज दोपहर दोबारा महिला पुलिस और एक रिश्तेदार के साथ मेडिकल टेस्ट के लिए शहर में जिला महिला चिकित्सालय डफरिन अस्पताल ले जाया गया है।
फर्रुखाबाद : अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला हूषा निवासी 30 वर्षीय अवधेश कठेरिया,गांव ताजपुर निवासी 35 वर्षीय सत्यपाल के साथ भवन निर्माण सामग्री खरीदने बाइक से जा रहे थे। बदायूं रोड पर राजेपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भेजा गया। वहां पर दोनों की मौत हो गई।
फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवतीपुर में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने गाली -गलौज में हुए विवाद में मुन्ना लाल के पुत्र अनुज पर चाकू से हमला कर दिया। सिर पर चाकू लगने से अनुज गंभीर घायल हो गया । उसे बचाने पहुंची मां पर विपिन ने ईंट से प्रहार कर उन्हें भी घायल कर दिया। मुन्नालाल ने विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है
फर्रुखाबाद : कमालगंज क्षेत्र में जनपद की सीमा पर खुदागंज पुल से महिला ने काली नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव में वह करीब एक किलोमीटर दूर तक चली गई। खेतों में काम कर रहे लोगों ने महिला को बाहर निकाला, तब तक उसने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की।
Etawah Bareilly Highway: मंगलवार सुबह 9.15 बजे इटावा-बरेली हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवकों की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर युवकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
Banda News: पुलिस लाइन की बैरक का बरामदा सोमवार रात करीब ढाई बजे ढह गया। इससे बरामदे में सो रहे 50 वर्षीय पुलिसकर्मी सोनेलाल की मलबे में दबकर मौत हो गई। एसपी अंकुर अग्रवाल, सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम मौके पर पहुंच गए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि कानपुर देहात के निवासी सोनेलाल करीब छह माह पहले यहां स्थानांतरित होकर आए थे।
जासं, मथुरा : नागपुर जिले की पुलिस ने यहां एक गांव में दबिश देकर ठगी के आरोपित को उठा लिया। उस पर एमबीबीएस में प्रवेश के नाम 9.75 लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज है। चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
नागपुर ग्रामीण जिले के रामटेक थाने में राजाजी वार्ड निवासी पांडुरंग कुसुनजी कारेमोरे ने छह अप्रैल को सुरीर थाना क्षेत्र के गांव सुदामागढ़ी निवासी रोहित कुमार व विकास व्यंकटेश पांडे निवासी शिवाजी वार्ड, भंडारा के खिलाफ धारा 420 व 120-बी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि रोहित व विकास ने वर्ष 2021 में मथुरा के किसी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 9.75 लाख रुपये लिए। कई दिन तक प्रवेश नहीं हुआ तो मैने रकम वापस मांगी, लेकिन नहीं दी। अब वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रामटेक थाने से विवेचक कार्तिक सोनटक्के मुख्य आरक्षी अमोल इंगोले व नितेश डोकरमेट के साथ मंगलवार की सुबह सुरीर थाने पहुंचे। थाना पुलिस के साथ सुदामा गढ़ी में दबिश दी, जहां से आरोपित रोहित को उठा लिया। पुलिस उसे थाने लाई और आमद कराने के बाद चिकित्सीय परीक्षण कराया। आरोपित को न्यायालय पेश करने के बाद उसे अपने साथ ले गई। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया, नागपुर जिले की पुलिस धोखाधड़ी के मामले में रोहित को उठाकर ले गई है।

आगरा, जागरण संवाददाता। यमुना नदी पर निर्मित आंबेडकर पुल की रेलिंग टूट कर गिर गई। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। रेलिंग नदी के बहाव के हिस्से की है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक डीके यादव ने बताया कि अवर अभियंता को निर्देशित किया गया है रेलिंग अति शीघ्र लगा दी जाएगी
सदन में सीएम योगी बोले- पहली बार हुआ है जब 15 दिन के अंदर परीक्षा संपन्न हुई हैं और 14 दिन के अंदर परिणाम आए हैं।
#WATCH | Lucknow: In UP Assembly, CM Yogi Adityanath says, "For the first time, the high school and intermediate board exams which used to continue for 2-3 months earlier, now is being completed in 15 days. Within 14 days, the results were also out...The results of 56 lakh… pic.twitter.com/HhXl2N9gdm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023
UP Assembly Monsoon Session: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद दंगे की फाइल सदन में पेश किए जाने के मुद्दे पर कहा- "यह रिपोर्ट छिपाई गई और इसे पेश किए जाने की जरूरत है। इससे नागरिकों को मुरादाबाद दंगों की सच्चाई जानने में मदद मिलेगी... हर किसी को इस रिपोर्ट का स्वागत करना चाहिए क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि दंगा कौन करता है, कौन इसका समर्थन करता है और कौन इसके खिलाफ लड़ता है।"
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया- कुछ सदस्य बीमारी के कारण सदन में नहीं आ सके हैं। वे वर्चुअली विधानसभा से जुड़ेंगे।
UP Monsoon Session: आज सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पेश करेंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- यह रिपोर्ट पहले ही पेश हो जानी चाहिए।
UP Assembly Monsoon Session Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा में निर्धारित समय 11 बजे से मानसून सत्र की शुरूआत हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही शुरु करवाई।
