Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से दो लोगों की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jun 2021 06:27 PM (IST)

    जिले में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई और सात नए केस रिपोर्ट किए गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से दो लोगों की मौत

    संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : जिले में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई और सात नए केस रिपोर्ट किए गए। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि मृतकों में खमाणों का 50 वर्षीय व्यक्ति और गांव बौड़ का व्यक्ति शामिल है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था और इस दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 264 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सात नए केसों के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 8,611 हो गया है। इनमें से 8,216 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। एक्टिव केसों की संख्या 131 है। अब तक जिले में 2,10,389 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 2,01,075 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 703 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में लेवल दो के 16, लेवल तीन के 15 और 100 लोगों को घरों में आइसोलेट किया गया है। जिले का रिकवरी रेट 95.4 फीसद हो गया है।