महाराजगंज रेलखंड पर ट्रेन के समय सारणी को ले यात्री परेशान
सिवान। 13 वर्षों के इंतजार के बाद महाराजगंज-मशरख नई रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन तो शुरू हो गया, लेकि ...और पढ़ें

सिवान। 13 वर्षों के इंतजार के बाद महाराजगंज-मशरख नई रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन तो शुरू हो गया, लेकिन ट्रेन के समय सारणी के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। साथ ही रेलवे को भी राजस्व का घाटा हो रहा है। इसको लेकर दैनिक यात्रियों से लेकर क्षेत्र के लोगों ने सांसद, विधायक, जीएम, डीआरएम को आवेदन देकर समय परिवर्तन की मांग की है। मांग करने वालों में संतोष पांडेय, सत्येंद्र सिंह, बच्चु प्रसाद, गौरव कुमार, रजनीश कुमार,मोहन प्रसाद, पप्पू कुमार आदि का कहना है कि पहले ट्रेन की जो समय सारणी थी उससे हर लोगों को फायदा था। किसी को कोर्ट जाना है, किसी को विभिन्न अस्पताल, किसी को विभिन्न कार्यालय तो किसी को अन्य कार्य है। सबको सहूलियत होती थी,लेकिन नए समय सारणी की वजह से किसी को कोई लाभ नहीं है। 13 वर्षों के इंतजार के बाद तो ट्रेन चली, लेकिन कोई फायदा नहीं। यदि समय सारणी में परिवर्तन नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे। दैनिक यात्रियों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक समय सारणी जस की तस है। इससे रेलवे को भी राजस्व की हानि हो रही है,लेकिन क्या कारण है कि इसमें परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।