शिव सेवा संघ ने श्री अमरनाथ के यात्रियों के लिए राशन के 5 ट्राले भेजे
जागरण संवाददाता, बरनाला : प्राचीन शिव मंदिर से शिव सेवा संघ शास्त्री मार्केट द्वारा श्री अमरना
जागरण संवाददाता, बरनाला : प्राचीन शिव मंदिर से शिव सेवा संघ शास्त्री मार्केट द्वारा श्री अमरनाथ पहलगाम के लिए राशन सामग्री के 5 ट्राले बम बम भोले के जयघोष के बीच स्वामी विद्या नंद जी महाराज व स्वामी अमृता नंद जी महाराज झलूर कुटिया वालों ने रवाना किए। शिव सेवा संघ शास्त्री मार्केट के प्रधान एडवोकेट सोम नाथ गर्ग हेड़िके वालों ने बताया कि पहलगाम में श्री शिव सेवा संघ,शास्त्री मार्केट की तरफ से 24 वां विशाल भंडारा लगाया जा रहा है। शिव मंदिर में शिव पूजा के बाद 5 ट्रालों को स्वामी विद्या नंद जी महाराज व स्वामी अमृता नंद जी महाराज, सरपस्त विजय कुमार कलाल माजरे वालों, सरंक्षक विनोद कांसल व अन्य सदस्यों ने झंडी देकर व बाबा भोलनाथ के जयघोष के साथ पहलगाम के लिए रवाना किया। प्रधान एडवोकेट सोम नाथ गर्ग हेड़िके वालों ने बताया कि श्री अमरनाथ स्थित पहलगाम में 24वां भंडारा 27 जून से बाबा 27 जुलाई तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में मिनरल वाटर,देसी घी का शुद्ध भोजन, थकावट दूर करने के लिए मसाज मशीने, डाक्टरी सहायता एवं दवाईयां, गर्म बिस्तर व रात को ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किए गए है।
इस अवसर पर संघ के लोक नाथ गर्ग, जसवीर जोशी, प्रकाश चंद शर्मा, सोहन ¨सगला, मनोज गर्ग, ज्ञान चंद, रामेश्वर दास मित्तल, नर्सी राम, अशोक कुमार आदि के अलावा शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।