दिल्ली के बाजार होंगे चकाचक, बैठक में लिया गया बड़ा फैसला; एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
एनडीएमसी की काउंसिल बैठक में लुटियंस दिल्ली की स्वच्छता सुधारने के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इसमें बाजारों की संकरी गलियों में मशीनों से सफाई, धार्मिक स्थलों के आसपास की व्यवस्था सुधारने के लिए कमेटी का गठन, और विभिन्न सफाई मशीनें खरीदने का निर्णय शामिल है। इसके अलावा, झुग्गी क्लस्टरों और धोबी घाटों के उन्नयन पर भी चर्चा हुई।
-1750909590774.webp)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लुटियंस दिल्ली के स्वच्छता का स्तर और बेहतर करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की काउंसिल की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बाजारों की संकरी गलियों में सफाई व्यवस्था में मशीनों का उपयोग करने को लेकर चर्चा की गई।
इसके साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास की सफाई व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए जनसेवाएं और बैठने की क्या व्यवस्था है, इसको ठीक करने के लिए कमेटी के गठन की मंजूरी भी दी गई। बाजारों की संकरी गलियों में कैसे मशीनों से सफाई हो इसकी चर्चा की गई।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने की। इसमें सांसद बांसुरी स्वराज के साथ ही एनडीएमसी के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि काउंसिल की बैठक में आपातकाल के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें धार्मिक स्थल सुंदरीकरण विकास समिति के गठन की घोषणा की गई। यह समिति एनडीएमसी क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण करेगी। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, बैठने की व्यवस्था और स्वच्छता सुविधाओं का उन्नयन करेगी।
वहीं, कमेटी यह भी देखेगी कि धार्मिक गतिविधियों में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसका ध्यान रखते हुए हितधारकों से समन्वय करेगी। चहल ने बताया कि एनडीएमसी एनडीएमसी के बाजारों की संकरी गलियों में सफाई के लिए 10 कूड़ा उठाने वाली मशीनें, 10 वाटर स्प्रिंकलर, सात फर्श साफ करने वाली मशीनें और 10 जेटिंग मशीनों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इसके साथ ही दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने और सड़कों की सफाई के लिए सात मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदने की मंजूरी दी गई है। एनडीएमसी के सदस्य अनिल वाल्मिकी ने बताया कि झुग्गी क्लस्टरों के साथ धोबी घाटों के उन्नयन को लेकर चर्चा की गई है।
इसके तहत धोबी घाटों का सुधार कार्य होगा। सभी बाजारों में बनाए जाएंगे पिंक टायलेट एनडीएमसी की सदस्य सरिता तोमर ने कहा कि एनडीएमसी इलाके में महिलाओं के लिए सुविधा युक्त शौचालय हो इसकी चर्चा बैठक में हुई। इसमें सभी 37 बाजारों को महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय युक्त किया जाएगा। यहां पर पिंक टायलेट होंगे। इसमें सभी कर्मी महिलाएं होगी। उन्होंने कहा कि बाजारों के अलावा सभी शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए भी काम एनडीएमसी करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।