बच्चों ने अनुलोम-विलोम में दिखाई प्रतिभा
खंड स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता शुक्रवार को राजकीय कन्या सीसे स्कूल मॉडल टाउन में सम्पन्न हो गई। प्रिंसिपल अनीता डागर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं।
जागरण संवाददाता, पानीपत : खंड स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता शुक्रवार को राजकीय कन्या सीसे स्कूल मॉडल टाउन में सम्पन्न हो गई। प्रिंसिपल अनीता डागर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं। मंच पर आकर ही उनकी प्रतिभा में निखार लाया जा सकता है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने योग का शानदार ढंग से प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीपीई सतेंद्र मलिक, जोगिंद्र, सरोज और देवेंद्र मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम
लड़कों के सीनियर वर्ग में सुंदर राजकीय मिडिल स्कूल नूरवाला प्रथम, पंकज राजकीय मिडिल स्कूल शुगर मिल द्वितीय, शिवा राजकीय मिडिल स्कूल नूरवाला तृतीय और मोहित राजकीय मिडिल स्कूल शुगर मिल चौथे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान पर राजकीय सीसे स्कूल राजा खेड़ी के खिलाड़ी रहे। राजकीय मिडिल स्कूल नूरवाला तृतीय और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड चौथे स्थान पर रहा। लड़कियों के सीनियर वर्ग में खुशी राजकीय मिडिल स्कूल नूरवाला, शीतल राजकीय सीसे स्कूल द्वितीय, सोनिया राजकीय सीसे स्कूल तहसील कैंप और काजल राजकीय सीसे स्कूल मॉडल टाउन चौथे स्थान पर रहा। लड़कियों के जूनियर वर्ग में प्रियंका राजकीय स्कूल राजा खेड़ी प्रथम, इसी स्कूल की कोमल द्वितीय और नेहा तृतीय रही। विश्वास राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड चौथे स्थान पर रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।