Blinkit डिलीवरी ब्वॉय का मिला शव, 22 जून से था लापता; जल्द खुलेगा का मौत का राज
गाजियाबाद में ब्लिंकिट के डिलीवरी ब्वॉय प्रवीन का शव गंगनहर से बरामद हुआ है। वह 22 जून को लापता हो गया था और उसकी बाइक झाड़ियों में मिली थी। परिजनों ने उसके पांच सहकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रवीन के शरीर पर चोट के निशान हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में शास्त्रीनगर के ब्लिंकिट स्टोर पर काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय प्रवीन का शव गंगनहर से बरामद हो गया है। युवक 22 जून को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। उसकी बाइक 23 जून को कमला नेहरू नगर में केंद्रीय विद्यालय के पास झाड़ियों में मिली थी।
परिजनों ने युवक के पांच सहकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मंगलवार को शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पर हंगामा किया था। पुलिस ने मामले में चार संदिग्ध पूछताछ के लिए हिरासत में लिए हुए हैं। नहर से बरामद हुए युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं।
उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।