Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क से मौरंग हटाने का अभी टेंडर नहीं, संभलकर चलें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Apr 2018 12:28 PM (IST)

    फ्लाईओवर व हाइवे की सर्विस लेन पर फैली मौरंग व गिट्टी खतरनाक है। दुर्घटनाओं से लगातार मौत हो रही हैं फिर भी एनएचएआइ मौन है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क से मौरंग हटाने का अभी टेंडर नहीं, संभलकर चलें

    जागरण संवाददाता, कानपुर : रामादेवी फ्लाईओवर व हाईवे की सर्विस लेन की सड़क पर फैली मौरंग और गिट्टी खतरे का सबब है लेकिन, अभी आपको इससे निजात नहीं मिलेगी। मौरंग हटाने के काम के लिए एनएचएआई से टेंडर नहीं हुआ है। लोगों को इस समस्या से निजात के लिए अभी इंतजार करना होगा। ऐसे में सफर के दौरान संभलकर वाहन चलाइए। आपकी सतर्कता ही सलामती की गारंटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी में रामादेवी फ्लाईओवर पर हरजेंदर नगर में सड़क पर मौरंग के कारण स्कूटी सीख रही दो छात्राओं की हादसे में मौत हो गई थी। यह पहला हादसा नहीं था जो फैली मौरंग और गिट्टी के कारण हुआ हो। फ्लाईओवर बने एक साल से ज्यादा हो गए लेकिन, कभी भी वाहनों से उड़कर सड़क पर फैलने वाली मौरंग या गिट्टी की सफाई नहीं हुई। सड़क पर मौरंग की मोटी परत जमा रहती है। इस मौरंग से दोपहिया वाहन सवारों को सबसे ज्यादा खतरा होता है। जरा सी चूक सीधे मौत की ओर ले जा सकती है। इसी तरह नौबस्ता बर्रा में हाईवे की सर्विस लेन हो या फिर हमीरपुर रोड, हर जगह मौरंग-गिट्टी फैली हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में टेंडर बिना मौरंग की सफाई नहीं हो पा रही है। एनएचएआई के अधिशासी अभियंता पीके सिन्हा ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही टेंडर करा समस्या दूर कराई जाएगी।

    ---------------

    मौरंग व गिट्टी के चलते हुई दुर्घटनाएं

    -नौबस्ता में रविवार को हमीरपुर रोड पर गिट्टी से फिसलने से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा घायल

    - रूमा भौंती फ्लाईओवर पर मौरंग के कारण फिसलने से उन्नाव निवासी फैक्ट्री कर्मी की मौत

    - नौबस्ता में हाईवे पर मौरंग मंडी के पास फिसल कर बाइक सवार युवक की मौत

    -रामादेवी फ्लाईओवर पर फिसलकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल