Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टायो के बंद होने पर इस्पात कंपनियां होंगी प्रभावित

    सुधीर पांडेय, जमशेदपुर : जमशेदपुर से करीब 14 किलोमीटर दूर गम्हरिया में अवस्थित टायो रोल्स,

    By Edited By: Updated: Fri, 03 Jun 2016 03:01 AM (IST)

    सुधीर पांडेय, जमशेदपुर : जमशेदपुर से करीब 14 किलोमीटर दूर गम्हरिया में अवस्थित टायो रोल्स, कास्ट एवं फो‌र्ज्ड स्टील रोल के निर्माण एवं आपूर्ति के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। 300 करोड़ से अधिक घाटे के बाद यह कंपनी आज बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी है। जानकारों की मानें तो रोल उत्पादन में अग्रणी टाटा स्टील की यह अनुषंगी कंपनी अगर बंद होती है तो इसका सीधा असर भारतीय स्टील कंपनियों पर पड़ेगा। स्टील कंपनियों को कास्ट एवं फो‌र्ज्ड स्टील रोल बाहर से आयात करना पड़ेगा। टाटा स्टील ने तो इस दिशा में पहल भी शुरू कर दी है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि टाटा स्टील प्रबंधन ने विकल्प के तौर पर चीन से स्टील रोल आयात करने की तैयारी की है। कंपनी ने अपने चार-पांच अधिकारियों को चीन के स्टील रोल मार्केट का आकलन करने के लिए भेजा है। भारत में स्टील रोल की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता टायो रोल्स ही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की दो कंपनियां, जी. पाइपर्स इंडिया (जीपीआई) लिमिटेड कोलकाता व भारत रोल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड स्टील रोल्स बनाती हैं। जमशेदपुर में टाटा स्टील की अनुषंगी जेम्को में भी स्टील रोल तैयार होता है मगर यह बहुत ही छोटी इकाई है। ऐसे में अगर टायो रोल्स कंपनी बंद होती है तो या तो छोटी कंपनियों की उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी या फिर बाहर से उत्पाद आयात करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    टाटा स्टील, सेल, राउरकेला स्टील प्लांट, भेल, बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट आदि में यहां से उत्पाद जाता है। भविष्य में इन्हें यह उत्पाद बाहर से आयात करना होगा। इससे प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया अभियान पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।

    -एसएन सिंह, वरिष्ठ मजदूर नेता।

    ------------------------

    --कंपनी के बारे में यह भी जानें--

    - कंपनी का संव‌र्द्धन जापानी कंपनियों, योदोगावा स्टील व‌र्क्स एवं निस्शो इवाई निगम के सहयोग से टाटा स्टील द्वारा 1968 में किया गया था।

    - इसके ग्राहकों में प्रमुख एकीकृत इस्पात संयंत्र और रोलिंग मिलें, कागज, रबर, वस्त्र एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र एवं सरकारी टकसाल शामिल हैं।

    - यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बाग्लादेश, बेल्जियम, कनाडा, मिस्त्र, जर्मनी, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, नेपाल, नॉर्वे, न्यूजीलैंड, ओमान, कतर, सऊदी अरब, स्वीडन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, त्रिनिदाद, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात, रोमानिया, चेक गणराज्य एवं अमेरिका को रोल निर्यात भी करती है।