Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनू मिस व शिव ओम मिस्टर फ्रेशर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Nov 2018 05:32 PM (IST)

    संवाद सूत्र, नवांशहर : केसी स्कूल ऑफ मैनजमैंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशनस कॉलेज में कार्यकारी ¨प्रसिपल प ...और पढ़ें

    Hero Image
    तनू मिस व शिव ओम मिस्टर फ्रेशर

    संवाद सूत्र, नवांशहर : केसी स्कूल ऑफ मैनजमैंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशनस कॉलेज में कार्यकारी ¨प्रसिपल पर¨मदर ¨सह की देखरेख में फ्रेशर कम फेयरवेल पार्टी करवाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर केसी इंजीनिय¨रग कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ. विजय कुमार जोशी व केसी ग्रुप के एचआर मैनेजर हरबंस ¨सह मौजूद रहे। समारोह में नए विद्यार्थियों में से एग्रीकल्चर के प्रथम सेमेस्टर के शिव ओम को मिस्टर फ्रेशर तथा इसी कक्षा की छात्रा तनू बंगड़ को मिस फ्रेशर चुना गया, जबकि मिस्टर पर्सनैल्टी बीबीए के पहले सेमेस्टर के युवराज ¨सह तथा एग्रीकल्चर की रीतू बाला को मिस चार्मिग का खिताब दिया गया। इसके साथ ही मिस्टर फेयरवेल एग्रीकल्चर के अंकुश तथा स्टे¨जम डोलमा को मिस फेयरवेल चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद के लिखे गीतों से बांधा समां

    कार्यक्रम में बीबीए, बीसीए, बी-कॉम प्रोफेशनल, मीडिया एंड एनीमेशन, एग्रीकल्चर विभाग के विद्यार्थियों ने डांस, बोलियां, नाटी, गिद्दा, भंगड़ा, कोरियोग्राफी, गिटार वादन, ग्रुप डांस, फन गेम्स व संगीत के साथ खुद के लिखे हुए गीत गाए। जज की भूमिका प्रोफेसर दीपक कुमार, प्रोफेसर मन¨जदर कौर, प्रोफेसर पीयूष पांडे ने अदा की।

    रैंप वॉक कर करवाई जान-पहचान

    कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी ¨प्रसिपल पर¨मदर ¨सह ने की। इसके बाद छात्रा सिमरन ने शुक्र दातिया तेरा शुक्र दातिया शब्द गायन किया। माड¨लग के दौरान विद्यार्थियों ने रैंप पर जान पहचान, नृत्य, प्रश्नोत्तरी के साथ- साथ भीतर छिपे हुए टैलेंट के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया।

    मेहनत से मिल सकती है सफलता

    ¨प्रसिपल पर¨मदर ¨सह ने कॉलेज में शिक्षा पूरी करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनको हमेशा तरक्की के लिए इमानदारी, सख्त मेहनत, दूसरों की भलाई व सच्चाई का ही मार्ग चुनना है। नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि वह मन लगा कर पढाई करें। इस अवसर पर प्रिया धीर, भू¨पदर कौर, सत¨वदर कौर, अनामिका, हरदीप कौर, मनजोत कौर, अमिता सरीन, अशोक कुमार, हरीश गौतम, सु¨रदर कुमार, नीना अरोड़ा, विपन कुमार आदि स्टाफ हाजिर रहा।