छात्रा को कोरोना गांव किया सील
लैंसडौन: प्रशासन की ओर से जाखणीखाल उप तहसील के माला गांव को चौदह दिन के लिए सील कर दिया है। क्षेत्री ...और पढ़ें

लैंसडौन: प्रशासन की ओर से जाखणीखाल उप तहसील के माला गांव को चौदह दिन के लिए सील कर दिया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
उप तहसील जाखणीखाल में सोलह जून को एक छात्रा अपने पांच स्वजनों के साथ निजी वाहन से माला गांव पहुंची। गांव में होम क्वारंटाइन करने के बाद 19 जून को छात्रा कोरोना संक्रमण से पॉजीटिव पाई गई। छात्रा को लक्ष्मणझूला के परमार्थ क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। छात्रा के साथ अन्य पांच लोगों में भी कोरोना जांच की जा रही है। एसडीएम लैंसडौन अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि जाखणीखाल उप तहसील के माला गांव को चौदह दिनों के लिए सील कर दिया है। इससे पूर्व, गुरुवार को द्वारीखाल प्रखंड के कोठार एवं कठूरबड़ा गांव को भी प्रशासन ने सील कर दिया था। (संस)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।