नक्सलियों को खदेड़ पुलिस ने चुनाव बहिष्कार की योजना किया विफल
देव थाना पुलिस एवं सीआरपीएफ 153 बटालियन के जवानों ने मंगलवार को देव थाना के जग्रन्नाथ बांध के पास भाकपा माओवादी नक्सलियों के जमावड़ा होने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए पिछा किया परंतु नक्सली भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान हार्डकोर नक्सली

देव थाना पुलिस एवं सीआरपीएफ 153 बटालियन के जवानों ने मंगलवार को देव थाना के जगन्नाथ बांध के पास भाकपा माओवादी नक्सलियों के जमावड़ा होने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए पिछा किया परंतु नक्सली भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान हार्डकोर नक्सली ढिबरा थाना के गोलहा गांव निवासी वर्तमान देवा बिगहा के दारा भुईयां उर्फ राजकिशोर भुईयां एवं परता के आलोक कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली पोस्टर एवं साहित्य बरामद किया है। बरामद पोस्टर में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार के अलावा कई भड़काउं नारे लिखे हैं। गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बाधा उत्पन्न करने एवं चुनाव बहिष्कार करने के उद्देश्य से नक्सलियों का दस्ता जगन्नाथ बांध के पास जमा हुआ था। सूचना पर सीआरपीएफ के साथ देव थानाध्यक्ष मनोज राम पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस को देख नक्सली जंगल और पहाड़ की तरफ भाग निकले। बताया कि नक्सलियों को खदेड़कर पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दारा भुईयां देव, ढिबरा एवं अंबा थाना के करीब छह नक्सली कांडों में आरोपित है जबकि आलोक माली एवं अंबा थाना के दो नक्सल मामले में आरोपित है। गिरफ्तार दोनों नक्सली पूर्व में भी नक्सल कांडों में जेल जा चुके हैं। एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने और पहुंचाने का कार्य करते हैं। नक्सली के खुला संगठन जागृति मंच एवं प्रगतिशील बुद्धिजीवी मंच का भी काम देखते हैं। पुलिस ने इनके पास से प्रेस लिखी बाइक को भी जब्त किया है। एसडीपीओ ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस व सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है। पुलिस लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने में लगी है। उधर आलोक ने कहा कि वह नक्सली नहीं है उसे नक्सली बनाया जा रहा है। बताया कि छापामारी में शामिल थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस जवानों को पुरस्कत किया जाएगा। प्रमोद मिश्रा व संदीप पर भी दर्ज हुई प्राथमिकी
देव थाना के जगननाथ बांध के पास भकपा माओवादी के शीर्षस्थ नक्सली प्रमोद मिश्रा उर्फ सोहन दा एवं संदीप यादव भी अपने दस्ता के साथ पहुंचा था। मामले में देव थाना के दारोगा जीतेंद्र कुमार सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए दारा भुईयां एवं आलोक के अलावा प्रमोद मिश्रा, संदीप यादव, विवेक यादव नामजद अभियुक्त बने हैं। इनके अलावा करीब 40 अज्ञात नक्सलियों को आरोपित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।