राज्यस्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में ओजस दीप,मुकुंथन व वेद वत्सल अव्वल
रांची गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का अ
जागरण संवाददाता, रांची : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा कला सास्कृतिक निदेशालय, झारखंड सरकार के सहयोग से किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं का नाम सोमवार को घोषित किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स फाउंडर धनंजय कुमार ने कहा की राज्य में पहली बार इस तरह की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें राज्य भर के 67 विद्यालयों से कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 700 छात्रों ने विभिन्न वगरें में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय एक भारत श्रेष्ठ भारत रखा गया था।
विभिन्न वर्गो में ग्रुप ए (कक्षा 1 से 3 ) में जेवीएम के मुकुंथन को प्रथम , डीपीएस के शौभित दूसरा पुरस्कार एवं शारदा ग्लोबल के समृध सिंह तृतीय पुरस्कार दिया गया। ग्रुप बी (कक्षा 4 से 7) में तीनों पुरस्कार डीपीएस के विद्यार्थियों को मिले। इनमें वेद वत्सल को प्रथम, उषसी सरकार को दूसरा पर एवं स्नेहल राज सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
ग्रुप सी (कक्षा 8 से 12) में डीपीएस के ओजस दीप प्रथम, जेवीएम के श्रेष्ठा सृजनी को दूसरे एवं शारदा ग्लोबल के सृष्टि को तृतीय पुरस्कार मिला। विजयी छात्रों को संस्थान की तरफ से साइकिल, बैग, कला सामग्री, टीशर्ट, ट्रॉफी, मैडल प्रमाणपत्र दे कर पुरस्कृत किया जाएगा।
एसटी, एससी उद्यमियों को दें बढ़ावा : विनोद
जागरण संवाददाता, रांची: एसटी/एससी उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार का निर्देश है। इन्हें प्रेरित कर आवश्यक सुविधाएं देकर सफल उद्यमी बनाएं। सभी सार्वजनिक उपक्रमों से यही अपेक्षा है। यह बातें सोमवार को एससी/एसटी हब, राज्य प्रमुख विनोद कुमार ने कही। वे सीसीएल मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एससी/एसटी हब वेंडर विकास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य एसटी/एससी उद्यमियों को उद्योगों में बढ़ावा देना था।
मौके पर सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि लघु उद्यमियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सीसीएल कार्य कर रहा है। मौके पर महाप्रबंधक (एमएम) एके ठाकुर, महाप्रबंधक (भंडार) एसपी नारायण, महाप्रबंधक (उत्खनन) एके झा, महाप्रबंधक (सीएमसी) राजीव सिंह, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) आरके श्रीवास्तव, एससी/एसटी हब के राज्य प्रमुख विनोद कुमार, मुख्य प्रबंधक (वाशरी) रमन कुमार व कई अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।