नॉन स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए एचएमवी में स्पोर्ट्स मीट आज
ओलंपियन पदमश्री सुनीता रानी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर जैसी एक दर्जन से ज्यादा अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुके हंसराज म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर : ओलंपियन पदमश्री सुनीता रानी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर जैसी एक दर्जन से ज्यादा अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुके हंसराज महिला महाविद्यालय (एचएमवी) ने अनोखी पहल की है। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉलेज के स्पार्ट्स स्टू़डेंट्स ने नॉन स्पोर्ट्स स्टूडेंट के लिए एनुअल एथलीट मीट का 19 फरवरी को कॉलेज कैंपस में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की खास बात ये रहेगी कि कॉलेज की स्पोर्ट्स से संबंधित कोई भी खिलाड़ी एथलीट मीट का हिस्सा नहीं बनेंगी, वे आयोजक रहेंगी। कॉलेज की स्पोर्ट्स ¨वग की इंचार्ज सुदर्शन कंग ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट में कुल 10 ईवेंट होंगे, जिनमें से 3 लेग रेस, 100 मीटर रेस, लेमन रेस, स्कि¨पग, 100 मीटर फॉस्ट वॉक, सेक रेस, टग ऑफ वॉर, लांग जंप, शॉट पुट, 100 मीटर रिवर्स रेस होगी। इसके साथ ही फीमेल टी¨चग एवं नॉन टी¨चग स्टाफ के लिए 100 मीटर फॉस्ट वॉक, टी¨चग, नॉन टी¨चग मेल स्टाफ के लिए 100 मीटर रेस, टग ऑफ वार, फॉर्थ क्लास मेल स्टाफ के लिए 10 मीटर रेस, टग ऑफ वार, फोर्थ क्लॉस फीमेल स्टाफ के लिए 100 मीटर फास्ट वॉक के मुकाबले होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।