Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में लक्ष्य बना चैंपियन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jun 2019 01:06 AM (IST)

    किशनगंज। रविवार को डुमरिया स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला शतरंज संघ द्वारा एक निश्शुल्क ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में लक्ष्य बना चैंपियन

    किशनगंज। रविवार को डुमरिया स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला शतरंज संघ द्वारा एक निश्शुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रूईधासा निवासी शतरंज प्रशिक्षक सुधांशु सरकार के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हलीम चौक निवासी दुलाल कुमार सिंह के पुत्र लक्ष्य सिंह ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए चैंपियन बना। प्रतियोगिता में शीर्ष 10 स्थानों पर लक्ष्य के बाद क्रमश: मो. अमानुल्लाह, प्राची सिंह, पलचीन जैन, शुभम महतो, नरगिस निशा, समीर, रहमान, प्रतिक साहा, हिमांशु यादव व रचित बिहानी ने अपनी जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी प्रतिभागियों को सुधांशु सरकार ने पुरस्कृत किया। इनके अलावे अदरिजा कुंडू, प्रेम कुमार, शुरूनोए दास, आराध्या सिंह, सार्थक, धान्वी कर्मकार, साक्षी कौर, मो. अरमान, प्रतीक बिहानी, रुद्रनील, प्रगति विश्वास, भूमि कुमारी, देव बिहानी व आदित्य सिंह को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

    प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने में संजीव कुमार, अमित कुमार सिंह, मनीष बिहानी, रामदेव कुमार, राजेश कुमार दास, श्यामल बसाक, लिपिका कुंडू, सुनीता दास व भोला प्रसाद ने भी योगदान दिया। इस प्रकार के आयोजनों के सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए मौके पर उपस्थित संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि बच्चों एवं युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए शतरंज खेलना एक अच्छी आदत है। यह उन्हें कई नकारात्मक प्रभाव डालने वाले अभ्यासों से भी दूर रखने में मदद करता है। मौके पर संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत भारद्वाज व अन्य उपस्थित थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप