शूटर पलक गुलिया ने जीते पदक
गुरुग्राम की पलक गुलिया ने 64वीं राष्ट्रीय शूटिग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :
गुरुग्राम की पलक गुलिया ने 64वीं राष्ट्रीय शूटिग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया। पलक ने दो पदक जीतने के साथ नए राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाए। डा. कर्णी सिंह शूटिग रेंज(दिल्ली) में हुए मुकाबलों में पलक ने जूनियर सिविलियन 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया और दूसरा पदक सीनियर में भी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। पलक ने कहा मुकाबलों में कड़ी स्पर्धा थी लेकिन वह दोनों स्पर्धा में पदक जीतने में कामयाब रही। तीसरा पदक टीम स्पर्धा में हासिल किया। प्रशिक्षक अमर सिंह ने कहा कि ओलंपिया शूटिग अकादमी के शूटर वर्षा सिंह, अधिराज सिंह, यशांक यादव, सिरिका,मीनल जाखड़, अर्जुन अहलूवालिया को भारतीय टीम के ट्रायल के लिए मौका मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।