Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर में सजाए दीवान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:53 PM (IST)

    प्रबंधक कमेटी ने गुरचरण सिंह तथा बलजीत सिंह के साथ मिलकर रागी जत्थों को सम्मानित किया।

    गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर में सजाए दीवान

    जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर जारी समागम के दौरान प्रसिद्ध रागी जत्थे के सदस्यों ने शबद गायन के साथ संगत को निहाल किया, जिसका आगाज श्री ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी के साथ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके उपरांत भाई बलजीत सिंह, भाई सुखदेव सिंह, भाई कुलतार सिंह, भाई दर्शन सिंह, भाई ब्रह्माजोत सिंह व भाई बलबीर सिंह ने शबद गायन किया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान ईश्वर सिंह तथा महासचिव परमिदर सिंह डिपी ने श्री गुरु रामदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रबंधक कमेटी ने गुरचरण सिंह तथा बलजीत सिंह के साथ मिलकर रागी जत्थों को सम्मानित किया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर लगाया गया।

    इस मौके पर जतिदर सिंह खालसा, बलजीत सिंह सेठी, चेयरमैन गुरदर्शन सिंह, चरणजीत सिंह डीसी टायर, राजिदर सिंह बेदी, जसविदर सिंह, बलबीर सिंह, गुरविदर सिंह, सुखदेव सिंह सहगल. सर्बजीत सिंह, हरजिदर सिंह, मनविदर सिंह सहगल, एडवोकेट बलदेव सिंह कुंदी व अन्य मौजूद थे। इसी तरह गुरुद्वारा आसा पूर्ण, बस्ती शेख की तरफ से दूसरे दिन के समागम में हजूरी रागी जत्थे के सदस्यों ने शबद गायन किया।

    इस मौके पर केएस चावला ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कमेटी की तरफ से रागी जत्थे के सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।