सेफ नहीं बच्चे, स्कूल वाहन असुरक्षित
लोकेश चौबे, होशियारपुर प्राईवेट स्कूलों में अच्छे भविष्य की आशा के साथ अपने बच्चों को दाि
लोकेश चौबे, होशियारपुर
प्राईवेट स्कूलों में अच्छे भविष्य की आशा के साथ अपने बच्चों को दाखिला दिलाने वाले माँ बाप के लिए मौजूदा समय में स्कूलों की खस्ताहाल बसें सरदर्दी बन गई हैं। हर रो•ा अपने बच्चे को स्कूल बसों से भेजने वाले माता पिता तब तक ¨चता में रहते हैं जब तक उन के बच्चे स्कूल से पढ़ कर सही सलामत घर नहीं पहुंच जाते। पिछले समय के दौरान कई स्कूली बसों या तो हादसों का कारण बनीं या हादसाग्रस्त हुई। पिछले दिनों हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई मासूम बच्चों की जानें गई, जिसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से सेफ स्कूल वाहन पालिसी को सही ढंग के साथ लागू करन के लिए परिवहन और शिक्षा विभाग को हिदायतें की गई। इस के बाद सेफ स्कूल पालिसी बनाई गई। इसके तहत जिले में चाइल्ड राइट प्रोटेक्शन अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है जो कि समय -समय स्कूल बसों की चे¨कग कर रही हैं। यह कमेटी सोमवार व शुक्रवार को बसों की चे¨कग करती है। होशियारपुर जिले से सबंधित इस कमेटी की तरफ से अपनी जांच के बाद जो रिपोर्ट •िाला प्रशासन को सौंपी है, वह हैरान करन वाली है क्योंकि इन रिपोर्ट्स में जिला के लगभग चेक की गई 99 प्रतिशत स्कूलों की बसें को असंतोषजनक हालत में बताया गया है।
ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है की अगर यह वाहन सही नहीं है तो आखिर सड़क पर चल कैसे रहे हैं। विभाग ने 9 दिसंबर तक 120 स्कूल चेक किए जिसमें से 1049 बसें, 24 एस व 8 ¨वगर शामिल है और लगभग सभी असंतोषजनक हालत में पाई गई थी। एक जनवरी से लेकर 11 अप्रैल तक 64 स्कूल बसों के चालान हो चुके हैं। बताते चलें कि जिले में 233 स्कूलों की 1183 स्कूल बसों के पास ही परमिट है।
कार्रवाई कर रहे हैं : डीटीओ
इस संबंध में डीटीओ जीवनजगजोत कौर ने कहा कि परिवहन विभाग की तरफ से इस मामलो में कार्रवाई जारी है और किसी भी स्कूल की बस को बच्चों की ¨जंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। नियमों का पालन न करने वाली बसों का चालान किया जा रहा है व बाउंड की जा रही है। डीटीओ ने कहा कि कमेटी ने जिन स्कूलों की चे¨कग की थी उनको नोटिस दिया था उनमें से काफी स्कूलों ने कमियों को पूरा कर लिया था और जिन्होंने नहीं पूरा किया उनका हम चालान काट रहे है।
स्कूल दिखाते हैं लापरवाही
एमसीएस पेरेंटस अध्यक्ष संजीव ठकुराल ने कहा कि अभिभावकों की ओर से कई बार स्कूलों से वाहनों को सेफ रखने और मानदंडों पर रखने की मांग की जाती है पर स्कूल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं देते।
माउंट कार्मल स्कूल रद कर चुका है बसों के ठेके
माउंट कार्मल स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से अपने स्कूल में चल रही उन 17 स्कूल बसों के ठेकों को रद किया जा चुका है जो कि असंतोषजनक हालत में है या फिर अधूरे डाक्यूमेंट के साथ चलाई जा रही है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बच्चों को स्कूल पहुंचाने संबंधी भी कह दिया है।
सिर्फ तीन स्कूल ही पाए गए सही
जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा की 35 बसों की चे¨कग के दौरान इसकी बसें मापदंड पर खरी पाई गई। इसके अलावा वुडलैंड ओवरसीज स्कूल व दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की बसों में छोटी मोटी कमियां पाई गई।
कमेटी ने इन तिथियों को चेक की थी स्कूल बसें व वैन
29 अप्रैल 2016
लिटिल फ्लावर सीसे स्कूल दसूहा की एक वैन, सेंट पाल कानवेंट स्कूल धर्मपुरा दसूहा की 23 बसों, गुरु गो¨बद ¨सह पब्लिक कालोवाल दसूहा की 8 बसों, संत अर्जुन ¨सह सीसे स्कूल दसूहा की तीन बसों की चे¨कग की जो कि मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
01 मई 2016
श्री हरगो¨बद हाई स्कूल उस्मान शहीद की तीन बसों, जगत ज्योति पब्लिक स्कूल उस्मान शहीद की एक बस, दशमेश पब्लिक स्कूल उस्मान शहीद की आठ बसों, सुखसागर इंटरनेशनल स्कूल सैदोवाल की एक बस एक टाटा ऐस की चे¨कग की जो कि मापदंड पर खरी नहीं उतरी। इस दौरान कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा की 79 बसों की चे¨कग की गई और सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।
02 मई 2016
डीएवी स्कूल लमीन पंडोरी की चार बसों, सेंट आगस्टिन पब्लिक स्कूल लमीन पंडोरी की 10 बसों, आर्मी पब्लिक स्कूल उच्ची बसों की 15 बसों व चार वैन, बाबा नंद ¨सह पब्लिक स्कूल टेरकियाना की सात बसों की चे¨कग की जो कि मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
6 मई 2016
दशमेश पब्लिक स्कूल मुकेरियां 33 वैनों, सेंट जोसफ कानवेंट स्कूल चक्क अल्लाबख्श की 14 वैन, विक्टोरियां इंटरनेशनल स्कूल की 26 वैनों व वुडवैरी वर्ड पब्लिक स्कूल मुकेरियां की 9 वैनों की चे¨कग की गई और कोई भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी
11 मई 2016
आक्सफोर्ड सीसे स्कूल ददियाल की 10 वैनों, कैंब्रिज ओवरसीज स्कूल मुकेरियां की सात वैनों, एसएमआई स्कूल झज्ज की एक वैन की चे¨कग की गई और कोई भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी
---
13 मई 2016
स्टाफ पब्लिक स्कूल मुकेरियां की चार, श्री गुरु गो¨बद ¨सह स्कूल मुकेरियां की 29 वैनों की चे¨कग की गई और कोई भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी
---
16 मई 2016
ओकडेल सीसे स्कूल बुल्लोवाल की 14 वैनों, बीआर सैनिक स्कूल राम कालोनी की एक वैन, बचपन प्ले स्कूल होशियारपुर की तीन वैनों की चे¨कग की गई और कोई भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी
---
18 मई 2016
¨कग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटो मजारा की 12 बसों, जीएमए सिटी पब्लिक स्कूल चब्बेवाल की 11 बसें, दोआबा पब्लिक सीसे स्कूल माहिलपुर की 12 बसें, केडी इंटरनेशनल स्कूल की 12 बसों की चे¨कग की गई और कोई भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
----
25 मई 2016
एसवीजेसी डीएवी सीसे स्कूल दसूहा की 14 बसों, दर्शन अकादमी सीसे स्कूल की 8 बसों, माउंट कार्मल स्कूल भूंगा की 22 बसों की चे¨कग की गई और कोई भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी
---
5 अगस्त 2016
लिटिल ¨कगडम इंटरनेशनल स्कूल टांडा की 12 बसों की चे¨कग की गई और कोई भी मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
12 अगस्त 2016
दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल गढ़शंकर, मालवा पब्लिक स्कूल बीरमपुर रोड इन सभी स्कूलों की 42 बसों की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
19 अगस्त 2016
जीएसएसएस घोड़ेवाला, जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल टांडा उड़मुड़, जीएनडी सीसे स्कूल टांडा उड़मुड़, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा इन सभी स्कूलों की 26 बसों की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
22 अगस्त 2016
श्री गुरु हरिकृष्ण स्कूल तलवाड़ा, विद्या भारती माडल स्कूल तलवाड़ा, सर्वहितकारी विद्यामंदिर स्कूल तलवाड़ा इन सभी स्कूलों की सात बसों की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
26 अगस्त 2016
एसडी पब्लिक स्कूल बंगा रोड गढ़शंकर, एमके माउंट एवरेस्ट हाई स्कूल गढ़शंकर, माउंट कार्मल स्कूल गढ़शंकर की 24 बसों की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
29 अगस्त 2016
बाबा बुड्डा जी पब्लिक स्कूल दगन, बीएनएलएसवीएम स्कूल ददियाल हाजीपुर, बीएसपीएस घगवाल, सेंट्रल माडल स्कूल सिपरियां, चौधरी बलवीर एसडीएमएस बुड्डाबढ़ मुकेरियां की तीन बसों की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
5 सितंबर 2016
जत्थेदार भाई कुलदीप ¨सह चक्क मेमोरियल गर्ल्स सीसे स्कूल, चक्क अल्लाबख्श स्कूल मुकेरियां, विक्टोरिया इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुकेरियां, नंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर मुकेरिां की 29 बसों की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
19 सितंबर 2016
डीएवी हाई स्कूल बुड्डाबड़ मुकेरियां, गुरु नानक पब्लिक स्कूल धमाई हाजीपुर, गोल्डन माडल स्कूल रैली हाजीपुर, गोल्डन एमएस पुरुचक्क हाजीपुर, जीआरडीपीएस हाजीपुर की 4 ¨वगर की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
23 सितंबर 2016
अकाल अकादमी पवां ¨झगड़ा, दसूहा की 11 बसें, डीएवी ¨पडीदास विद्यालय दसूहा क एक बस एक ऐस, जेसी डीएवी कालेजिएट सीसे स्कूल दसूहा की दो बसों की चे¨कग की सभी की सभी बसें मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
सात अक्टूबर 2016
डिप्स स्कूल गिलजिया मियाणी सात बसे, मैरी लैंड पब्लिक स्कूल मियाणी चार बस, संत मांझा ¨सह कर्मजोत स्कूल मियाणी पांच बसें, आदेश इंटरनेशनल स्कूल मियाणी 10 बसें चार ¨वगर यह सभी नान सेटिरफैक्टरी
---
14 अक्टूबर 2016
गुरु नानक पब्लिक स्कूल दसूहा दो बसें, डोगरा पब्लिक स्कूल नंगल बिहालां दो बसें, जीटीबी खालसा पब्लिक स्कूल दसूहा 8 बसें यह सभी नान सेटिरफैक्टरी।
---
21 अक्टूबर 2016
रिच हार्वेस्ट पब्लिक सीसे स्कूल पवां, दसूहा कोई बस नहीं, गुरु हर गो¨बद पब्लिक स्कूल बोदल कोई बस नहीं, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल मरासगढ़ दसूहा दो बसें यह सभी नान सेटिरफैक्टरी।
----
24 अक्टूबर 2016
बाबा राम दयाल माडल स्कूल रामपुर हलेड़ कोई बस नहीं, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संसारपुर एक बस यह सभी नान सेटिरफैक्टरी।
---
चार नंवबर 2016
सेंट जोसफ कानवेंट स्कूल रामकालोनी कैंप 35 बसें यह सभी नान सेटिरफैक्टरी।
---
पांच दिसंबर 2016
द ट्रिनिटी स्कूल असलपुर 12 बसें(इनमें से दो बसों के चालान हुए व एक बाउंड की गई) यह सभी नान सेटिरफैक्टरी।
---
9 दिसंबर 2016
सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल टांडा 43 बसें(तीन बसों के चालान व एक बाउंड की गई) यह सभी नान सेटिरफैक्टरी
इन बसों की हो चुकी है चेकिंग
माउंट कार्मल स्कूल होशियारपुर 26 बसों, गुरु नानक मिशन स्कूल झांवा की 8 बसों, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल होशियारपुर की 26 बसों, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल होशियारपुर की 13 बसों, तक्षशिला पब्लिक स्कूल होशियारपुर की 12 बसों, डिप्स स्कूल हरियाना की 14 बसों, बाबा मंझ कानवेंट स्कूल की 11 बसों, वकील ¨सह मेमोरियल पब्लिक स्कूल की एक बस, श्री हरिकिशन पब्लिक स्कूल माडल टाऊन की चार बसों, एसएवी जैन डे बोर्डिंग की 14 बसों, एपीटाम पब्लिक स्कूल की सात बसों, टोडलर होम की 13 टाटा एस, चौधरी बलवीर ¨सह पब्लिक स्कूल की एक बस व छह टाटा एस, दिल्ली इंटरनेशन स्कूल जूनियर ब्रांच की चार टाटा एस, डोगरा पब्लिक स्कूल नंगल बिहालां की दो बसों, युधिष्ट्रा पब्लिक स्कूल भंबोताड़ की एक बस, इम्यूनल क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल की दो बसों, भारती विद्या मंदिर स्कूल छांगला की 01 बस, वशिष्ट भारती विद्या मंदिर स्कूल तलवाड़ा की चार बसों, सेंट पाल स्ट्रे¨लग स्कूल मुकेरियां की तीन बसों, संत मांझा ¨सह कर्मजोत ¨सह माडल स्कूल की एक बस, केडी इंटरनेशनल स्कूल की 13 बसों, बीएनडी सीसे स्कूल खडियाला जट्टा की 6 बसों, अंकुर पब्लिक स्कूल माहिलपुर की तीन बसों, सोवरजियन स्कूल मानसर की 8 बसों, एलाइस हाई स्कूल माहिलपुर की दो बसों की चे¨कग की जो कि मापदंड पर खरी नहीं उतरी।
---
स्कूल बसों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन
- स्कूली बसों का रंग पीला होना चाहिए।
- स्कूल बस के आगे व पीछे स्कूल बस लिखा होना चाहिए। अगर इसे ठेके पर या किराए पर लिया हुआ है तो इस पर आन स्कूल डयूटी लिखा होना चाहिए।
- बस में स्पीड गर्वनर का लगा होना जरुरी है।
- वाहनों में अग्निशमन यंत्र व पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए।
- बस पर स्कूल का नाम व टेलीफोन नंबर होना जरुरी है।
- जिस ड्राइवर का साल में दो बार से अधिक लाल बत्ती का उल्लंघन व ट्रैफिक नियमों का चालान हो चुका है उसे काम पर नहीं रखा जा सकता है।
- जिस ड्राइवर की ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाने तथा खतरनाक ड्राइ¨वग का एक बार भी चालान हुआ हो उसके भी ड्यूटी पर नहीं रखा जा सकता है।
- स्कूल बस चालक के पास भारी वाहन चलाने का पांच साल का अनुभव होना जरूरी है।
- वाहनों में फस्ट एड बाक्स जरूर होना चाहिए।
- वाहनों की खिड़कियों पर लोहे की जाली या ग्रिल लगी होनी चाहिए।
- हर वाहन में कंडक्टर होना चाहिए।
- स्कूल बस में लेडी अटेंडेंट होनी चाहिए।
- बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।
---
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।