Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फानी मंदिर में श्री साई संध्या आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Nov 2017 04:48 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पठानकोट : शहर के नलवा पुल स्थित बर्फानी मंदिर में बर्फानी सेवा दल ने 4 नवंबर

    बर्फानी मंदिर में श्री साई संध्या आज

    संवाद सहयोगी, पठानकोट : शहर के नलवा पुल स्थित बर्फानी मंदिर में बर्फानी सेवा दल ने 4 नवंबर को साई संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बर्फानी सेवा दल के सरपरस्त विनोद शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साई संध्या का आयोजन बर्फानी मंदिर में किया जाएगा। यह साई संध्या सायं आठ बजे शुरू होगी। इंटरनेशनल गायक रंजीत राजा दिल्ली वाले साई संध्या में श्री साई बाबा के भजन गाकर गुणगान करेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए रात्रि भोज का प्रबंध भी दल की ओर से किया जाएगा। विनोद शर्मा ने समस्त साई भक्तों से इस धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की। इस दौरान डॉ. हरपाल ¨सह पठानिया, मनोहर लाल, रमेश्वर, राजन, संजीव, मुकेश, परमजीत, इंदु, अंजू, नीता, रानी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें