लुधियाना में तीन दिवसीय सत्यन इनोवेशन फेस्ट 2022 का समापन, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल ने जीता स्टार्ट-अप एज पुरस्कार
सत पाल मित्तल स्कूल में 18 से 20 अगस्त तक सत्यन इनोवेशन फेस्ट 2022 का आयोजन किया गया। समारोह में योग्य उम्मीदवारों को स्टार्ट-अप एज में सर्वश्रेष्ठ टीम गेमीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ टीम फर्स्ट रनर अप सेकेंड रनर अप और पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स प्रदान किए गए।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। सत पाल मित्तल स्कूल में 18 से 20 अगस्त तक सत्यन इनोवेशन फेस्ट 2022 का आयोजन किया गया था। तीन दिवसीय उत्सव मित्तल आडिटोरियम, सत पाल मित्तल स्कूल में संपन्न हुआ। समापन समारोह में डा. केएनएस कंग, अध्यक्ष, पीसीटीई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स, लुधियाना मुख्यातिथि थे। स्कूल के शासी परिषद के उपाध्यक्ष बिपिन गुप्ता द्वारा डा. केएनएस कंग का पुष्पांजलि स्वागत किया गया। बिपिन गुप्ता ने श्रोताओं को संबोधित किया और सत्यन इनोवेशन टीम व भाग लेने वाले स्कूलों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसआइएफ 2.0 ने आज के युवाओं में निहित महत्वपूर्ण सोच, संचार, सहयोग और आविष्कार के आंतरिक गुणों को बढ़ाने में गहराई से काम किया है।
इस कार्यक्रम में गौरव वशिष्ठ संस्थापक और सीईओ डिजीशन एडटेक प्राइवेट लिमिटेड, डा. कृति खन्ना प्लाक्षा विश्वविद्यालय, रजनी जैदका सेठी एमडी अविघन एबी स्टील प्राइवेट लिमिटेड, नेहा गुप्ता अध्यक्ष फिक्की फ्लो, अक्षिता खन्ना ओरिका मसाले, गुरलीन चावला उपाध्यक्ष विकास बैंक आफ सिंगापुर, हेमंत सूद एंजेल इन्वेस्टर, फर्स्ट जनरेशन एंटरप्रेन्योर बिजनेस नेटवर्किंग रियल एस्टेट फिनटेक, अंबरीश जैन मैनेजिंग डायरेक्टर कंगारो ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गौतम मुंजाल आपरेशंस हेड, हीरो हाउसिंग फाइनेंस, शिवांग दादा दादा मोटर्स, आकृति और अनुष्का फैशन ब्लागर्स ने छात्रों तथा समारोह के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। गेस्ट आफ आनर ने जोर देकर कहा कि एक बेहतर और टिकाऊ समाज बनाने के लिए नवाचार और उद्यमिता को प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ना समय की मांग है। स्कूल के पूर्व छात्र निपुण जैन, रिषित महाजन, ओस सिंह बंसल और आदित्य गोयल इस कार्यक्रम में विशेष प्रतिभागी थे।
डा. केएनएस कंग ने अपने संबोधन में सत पाल मित्तल स्कूल को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रातोंरात सफलता जैसी कोई चीज नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सत्यन इनोवेशन फेस्ट युवा उद्यमियों और टेक्नोक्रेट को उनके उत्कृष्ट विचारों को प्रदर्शित करने और समस्याओं को हल करने के लिए यह एक आदर्श मंच है। उन्होंने सभी विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और अभिनव विचार प्रक्रिया के लिए बधाई दी।
सत्यन इनोवेशन फेस्ट का समापन एक शानदार और दीप्तिमान समारोह के साथ हुआ। डा. केएनएस कंग ने बिपिन गुप्ता, वाइस-चेयरमैन, गवर्निंग काउंसिल, सत पाल मित्तल स्कूल के साथ, योग्य उम्मीदवारों को स्टार्ट-अप एज में सर्वश्रेष्ठ टीम, गेमीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ टीम, फर्स्ट रनर अप, सेकेंड रनर अप और पीपल्स च्वाइस अवार्ड्स प्रदान किए। स्टार्ट-अप चैलेंज में, स्टार्ट-अप एज में सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल, चंडीगढ़ रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल ने पहला रनर-अप हासिल किया और दूसरा रनर-अप केवीएम स्कूल को दिया गया। पीपल्स च्वाइस अवार्ड डीसीएम प्रेसीडेंसी स्कूल को मिला।
गेमीफिकेशन चैलेंज में गेमीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार डीआरवी डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल, डीसीएम प्रेसीडेंसी ने पहला रनर-अप और दूसरा रनर-अप सेक्रेड हार्ट स्कूल, मोगा को दिया गया। पीपुल्स च्वाइस अवार्ड दिल्ली पब्लिक स्कूल लुधियाना को मिला। डीसीएम प्रेसीडेंसी स्कूल को ओवरआल बेस्ट स्कूल ट्राफी से नवाजा गया। यह आयोजन इस बात का प्रमाण था कि ऐसे युवा पथप्रदर्शक निश्चित रूप से भारत को गौरव और सफलता के नए शिखर पर ले जाएंगे।
सत पाल मित्तल स्कूल की प्रिंसिपल भूपिंदर गोगिया ने इस तरह के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। अगले साल एक और शानदार अनुभव के वादे के साथ, राष्ट्रपति ने अलविदा कहा और सत्यन इनोवेशन फेस्ट, 2022 को बंद घोषित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।