जम्मू की रिया बख्शी फायल फेंसिंग विश्व कप के लिए चयनित, 12 मई से कोरिया में शुरू होगी प्रतियोगिता
रिया बख्शी के चयन पर सचिव जम्मू-कश्मीर खेल परिषद नुजहत गुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के फेंसिंग खिलाड़ी हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। इस वर्ष यूनियर वर्ल्ड कप यूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी जम्मू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता : राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली जम्मू की रिया बख्शी का भारतीय टीम में फायल विश्व कप के लिए चयन हुआ है। फायल विश्व कप 12 से 15 मई तक इंचोन कोरिया में होगा। रिया बख्शी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उज्ज्वल गुप्ता से पिछले करीब सात वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वह खेलो इंडिया की एथलीट है और इन दिनों गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री कर रही है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इस वर्ष उन्होंने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है।
रिया बख्शी के चयन पर सचिव जम्मू-कश्मीर खेल परिषद नुजहत गुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के फेंसिंग खिलाड़ी हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। इस वर्ष यूनियर वर्ल्ड कप, यूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी जम्मू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस समय श्रेया गुप्ता, मंयक शर्मा, जावेद चौधरी, विशाल थापर स्पेन में सीनियर वर्ल्ड कप खेलने के लिए गए हुए हैं। रिया बख्शी को शुभकामना देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की रिया जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
यह पहली बार है कि फायल इवेंट में जम्मू-कश्मीर की कोई महिला फेंसर प्रतिष्ठित इवेंट के लिए क्वालीफाई की है। उनके चयन पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रशीद चौधरी, सुप्रिया चौहान, मनिंद्र पाल सिहं, छोटू लाल, रचना जम्वाल आदि सभी सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने रिया बख्शी को बधाई दी।
रिया बख्शी के कोच उज्ज्वल गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रिया काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वह हमेशा मेहनत करने में विश्वास करती है। उसी का परिणाम है कि आज देश का प्रतिनिधित्व विश्व कप में करने जा रही है। हमारे फेंसिंग खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं। उनसे अभी इससे भी बेहतर की उम्मीद है। जो भी खिलाड़ी नियमित अभ्यास करेगा। उसे फल जरूर मिलेगा। रिया से आगे भी काफी उम्मीदें की जा सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।