युवती को भगाने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट
युवक साथियों के साथ युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पिता ने युवक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।गांव निवासी पिता का कहना है कि वह बाहर गया हुआ था। इस बीच उसके घर उसकी पुत्री व पत्नी मौजूद थी। 20 दिसंबर की रात उसकी पत्नी का फोन आया कि युवक अपने दो साथियों के साथ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उसने आरोपित युवक के परिजनों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि तलाश करके वापस कर देंगे।
टांडा : युवक साथियों के साथ युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पिता ने युवक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव निवासी पिता का कहना है कि वह बाहर गया हुआ था। इस बीच उसके घर उसकी पुत्री व पत्नी मौजूद थी। 20 दिसंबर की रात उसकी पत्नी का फोन आया कि युवक अपने दो साथियों के साथ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उसने आरोपित के परिजनों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि तलाश करके वापस कर देंगे। पिता ने युवक साहिल उर्फ गोरा पता अज्ञात तथा दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली इंचार्ज दुर्गा सिंह का कहना है कि आरोपित युवक व उसके साथियों की तलाश की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।