राजधानी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में हुई मां सरस्वती की पूजा
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राजधानी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा महाविद्यालय सभागार मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राजधानी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा महाविद्यालय सभागार में वसंत ऋतु का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी सरस्वती का पूजन एवं सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. राजेश गिरी के साथ संस्कृत विभाग के सभी अध्यापक एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश गिरी ने कहा कि विद्या ही वह शक्ति है जो हमें सभी मुसीबतों से बच निकलने का मार्ग दिखलाती है। हम सभी किसी न किसी रूप में सरस्वती की ही उपासना करते हैं। संस्कृत विभाग के छात्रों द्वारा विभाग के ही सहायक आचार्य डॉ. आशीष कुमार द्वारा लिखित संस्कृत नाटक Þयथा बुभुक्षा तथा भोजनंÞ का मंचन किया गया तथा विभागाध्यक्षा डॉ. सविता निगम ने स्वरचित एवं संगीतबद्ध रचना प्रस्तुत की। विभाग के छात्रों द्वारा अन्य गीत एवं नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के संचालन के अतिरिक्त डॉ. रवींद्र कुमार दास ने गजलें भी सुनाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।