Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे कराएगा चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 05:22 PM (IST)

    यात्रा 27 जनवरी को जालंधर से शुरू होकर लुधियाना चंडीगढ़ दिल्ली के रास्ते रेवाड़ी अलवर व जयपुर होते हुए सात रात व आठ दिन की अवधि में पर्यटकों को महाकालेश्वर ओंकारेश्वर नागेश्वर एवं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराएगी।

    Hero Image
    रेलवे कराएगा चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: यदि अभी तक ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं किए हैं तो रेलवे द्वारा विशेष पैकेज तैयार किया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने भारतीय रेलवे के साथ मिल कर चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है। इसमें उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर एवं सोमनाथ मंदिर शामिल है। इस यात्रा की शुरुआत 27 जनवरी को जालंधर से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह यात्रा 27 जनवरी को जालंधर से शुरू होकर लुधियाना, चंडीगढ़, दिल्ली के रास्ते रेवाड़ी, अलवर व जयपुर होते हुए सात रात व आठ दिन की अवधि में पर्यटकों को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर एवं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराएगी। ट्रेन में एसी तथा नान एसी दोनों प्रकार के कोच रहेंगे।

    आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील तरनेजा ने बताया कि यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी द्वारा की गई है। इसके अलावा आइआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मैनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी। इस ट्रेन का किराया स्लीपर श्रेणी में 7,560 रुपये प्रति व्यक्ति तथा थ्री एसी श्रेणी में 12,600 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

    वाट्सएप से ले सकते हैं जानकारी

    यात्री वाट्सएप के जरिए भी यात्रा के बारे में जानकारी ले सकते हैं। संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार जयपुर, अलवर तथा रेवाड़ी से बैठने वाले यात्री वाट्सएप नंबर 9001094705 व 8595930998 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन की बुकिग सुविधा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।