Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रमजीवी, अर्चना व हिमगिरी समेत कई ट्रेनें रद, जिन्होंने करा लिया है टिकट, उनके लिए जरूरी सूचना

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 06:12 AM (IST)

    लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलाकिंग एवं दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में श्रमजीवी एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस व हिमगिरी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी इस दौरान रद रखा गया है।

    Hero Image
    लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलाकिंग एवं दोहरीकरण की वजह से कई ट्रेनें रद की गई हैं।

    जागरण संवाददाता, पटना। लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलाकिंग एवं दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इन कार्यों को लेकर इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में काफी परेशानी हो रही है। रेल परिचालन बाधित न हो इसके लिए रेल प्रबंधन की ओर से कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में श्रमजीवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस व हिमगिरी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी इस दौरान रद रखा गया है। जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट करा लिया है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। बुक किए गए टिकट की राशि अपने आप अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। ऑफलान टिकट बुक कराने वालों को विंडो पर जाकर टिकट के पैसे लेने होंगे। वहीं ऑनलाइन टिकट लेने वालों के खाते में अपने आप राशि चली जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन             कब से कब तक रद 

    02355 अर्चना 13,16,20 व 23 फरवरी

    02356 अर्चना 14,17,21 व 24 फरवरी

    02391 श्रमजीवी 13 से 23 फरवरी

    02392 श्रमजीवी 14 से 24 फरवरी 

    03255 चंडीगढ़ स्पेशल 17 से 21 फरवरी

    03256 पाटलिपुत्र  18 से 22 फरवरी तक

    02331 हिमगिरी 13,16,19 व 20 फरवरी

    02332 हिमगिरी 15,18,21 व 22 फरवरी

    09306 कामख्या       14 से 21 फरवरी

    09305 अंबेदकरनगर  11 से 18 फरवरी   03391 राजगीर दिल्ली  13 से 23 फरवरी

    03392 नई दिल्ली राजगीर 14 से 24 फरवरी

     

    इस ट्रेन का बदला गया मार्ग

    रेल विभाग ने जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 02875 का मार्ग बदला गया है। ये पुरी से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन है। पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 12 से 21 फरवरी के बीच रायबरेली, डलमऊ जंक्शन, उन्नाव और कानपुर सेंट्रल के रास्ते होकर चलाई जाएगी। यहीं ट्रेन वापसी में भी ट्रेन अलग-अलग तारीखों में इन्ही स्टेशनों से अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। बताते चलें कि ये ट्रेन बिहार में यह गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड से होकर गुजरती है।