शहर से सटे इलाकों का पानी भी जहरीला
जागरण संवाददाता, बरेली : भूजल में आर्सेनिक का जहर शहर से सटे इलाकों में भी है। मोहनपुर के भूजल में ब
जागरण संवाददाता, बरेली : भूजल में आर्सेनिक का जहर शहर से सटे इलाकों में भी है। मोहनपुर के भूजल में बड़ी तादाद में आर्सेनिक पाया गया है। शाहजहांपुर रोड पर स्थित नकटिया और नरियावल इलाका भी इससे अछूता नहीं है। बिथरीचैनपुर और क्यारा ब्लॉक क्षेत्र के भूजल की जांच में भी बड़ी आबादी के जहरीला पानी पीने का खुलासा हुआ है। इस आबादी के दायरे में लगे हैंडपंप की जांच में सांसद धर्मेद्र कश्यप का पैतृक गांव कांधरपुर भी शामिल है, जहां आर्सेनिक मिला है।
मोहनपुर शहर से सटा और आबादी के लिहाज से जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। आर्सेनिक के लिए यह इसलिए सबसे खतरनाक रूप में सामने आया है, क्योंकि यहां के 17 स्थानों पर लगे हैंडपंप के पानी में यह हानिकारक तत्व मिला है। इससे सटे इलाके भी पानी के इस जहर से अछूते नहीं हैं। पदारथपुर में सात स्थानों पर आर्सेनिक की पुष्टि हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें एक हैंडपंप में 0.025 माइक्रोग्राम यानी सामान्य क्षमता से पांच गुना आर्सेनिक पाया गया है। इतना ही आर्सेनिक पहरा बसावन नगरिया स्थित पटपटागंज, फरीदापुर इनायत खां और उड़ला जागीर में मिला है। सैदपुर खजुरिया स्थित पीएसी 8 बटालियन के पास लगे पांच हैंडपंप में भी 0.010 माइक्रोग्राम आर्सेनिक का खुलासा हुआ है। वहीं, क्यारा ब्लाक में सांसद धर्मेद्र कश्यप के गांव कांधरपुर में सर्व शिक्षा अभियान के ब्लॉक संसाधन केंद्र यानी बीआरसी पर लगे हैंडपंप में भी आर्सेनिक पाया गया है। इससे यह गांव पेयजल के लिए हाईरिस्क एरिया में शुमार है। शहर से सटे चनेहटा-चनहेटी के नौ, करेली के सात और बुखारा के चार हैंडपंपों में आर्सेनिक पाया गया है। इंसेट------
यहां मिला आर्सेनिक
क्यारा ब्लॉक- गांव और हैंडपंपों की संख्या
अंगूरी- 8, बहजुइया जागीर- 3, बलरऊ आजमपुर- 1, बारीनगला- 6, बिचरा बाल किशनपुर के मठियापुर- 1, बिरिया नारायनपुर- 2, बुखारा- 4, चंदपुर जोगियान- 3, चनेहटा- 7, गौटिया चेतगंज- 2, दौली रघुवरदयाल- 2, मुरोपुरा- 2, धनेटी खरगपुर- 5, गुर्जर गौटिया- 6, खितरक गौटिया- 2, गौतारा- 4, मुर्शीदाबाद- 1, हरदुआ- 2, इटौआ सुखदेवपुर- 4, बेहटी देह जागीर- 2, जितौर- 2, नंदगांव- 2, जोगीठेर- 3, रूपपुर- 1, कांधरपुर- 1, करेली- 1, हरिजन गौटिया- 1, झील गौटिया- 1, करौंदा- 3, फरीदपुर बरकली शेख- 3, ताल गौटिया- 2, खजुआई- 7, गंगपुर- 4, क्यारा- 1, जगतपुर-1, जल्लापुर रामदयाल- 3, पीपल गौटिया- 2, लालपुर- 2, लखौरा- 2, महेशपुर ठाकुरान- 8, ऊंचा गांव- 6, मानपुर अहियापुर- 7, हरदुआ- 2, मानपुर चिकटिया- 1, भौआपुर- 1, नवीनगर- 6, झिंझरी- 1, दुबरा- 1, रोंधी- 1, फरीदापुर- 1, मिलक-1, सहसिया हसनपुर- 4, सूदनपुर- 3, भाट-1
------
बिथरी चैनपुर ब्लॉक- गांव और हैंडपंपों की संख्या-
भूड़ा- 5, अब्दुल्लापुर माफी- 1, धौरेरा माफी- 2, चेनामुरारपुर- 1, फरीदापुर इनायत खां- 1, गूंगा- 3, कमुआकला- 4, चाहरनगला- 1, टंडुआ- 1, केसरपुर- 1, इस्माइलपुर- 1, केसरपुर- 1, खाईखेड़ा- 1, मनहेरा-2, भगवंतपुर- 1, मनपुरिया दलेल- 5, म्योंडी खुर्द- 2, मोहनपुर- 6, मसीतगंज- 1, पुराना मोहनपुर- 1, जकालिया- 9, नगरिया कल्यान- 2, गिरधरपुर- 1, नरियावल- 2, नवदिया हरिकिशन महेशपुर- 1, पदारथपुर- 6, पहरापुर बसावन नगरिया पटपरागंज- 1, रजपुरी नवादा अमलौनीपुर- 1, सैदपुर खजुरिया- 5, भरपुर- 1, लक्ष्मीपुर- 3, सरकरा- 1, सिंघाई मुरावान- 1, त्रिकुनिया कोहनी- 2, उदयपुर जसरतपुर धर्मपुर- 3, उगनपुर- 1, उरलाजागीर- 2, प्रेमनगर- 1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।