Doctor Payal Tadvi Suicide: स्त्री रोग विभाग प्रमुख निलंबित, एक आरोपित डॉक्टर हिरासत में
Doctor Payal Tadvi Suicide बीवाईएल नायर अस्पताल में डाक्टर पायल तड़वी आत्महत्या मामले में अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के प्रमुख को अगली सूचना आने तक निलंबित कर दिया गया है।
मंबई, एएनआइ। पायल तड़वी आत्महत्या मामले में बीवाइएल नायर अस्पताल में स्त्री रोग विभाग के प्रमुख को अगली सूचना मिलने तक निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि 22 मई को डॉ. पायल तड़वी ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आरोपी डॉक्टर हेमा, आहूजा, डॉ.भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल की सदस्यता भी निरस्त कर दी है।
इन डॉक्टर्स पर डॉक्टर पायल तड़वी के शोषण और रैगिंग करने का आरोप है। इस केस में तीन आरोपित डॉक्टरों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अस्पताल के डायरेक्टर से इस मामले में जांच करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही इस मामले में आयोग को कार्रवाई की सूचना देने को कहा है।
क्या है मामला
नायर अस्पताल के टॉपिकल नेशनल मेडिकल कॉलेज में गायनोकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स के सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली पायल की शादी 2016 में डॉक्टर सलमान से हुई थी। सलमान मुंबई के ही बालासाहेब ठाकरे मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इस प्रताड़ना के बारे में वह बताते हैं, दिसबंर 2018 में एक शाम डिनर के बाद हम दोनों साथ थे और वो अचानक ही जोर-जोर से रोने लगी, कहने लगी कि अब उससे सहा नहीं जाता है।
मैंने उसे कुछ दिन अस्पताल जाने नहीं दिया। घर पर रहकर वो ठीक हो गई थी। करीब एक सप्ताह बाद मैं उसके साथ हेड ऑफ डिपार्टमेंट से मिला। हमने उन्हें इस पूरे प्रकरण के बारे में बताया। मैंने उनसे कहा था कि मुझे मेरी बीवी हंसती खेलती चाहिए। उसका मानसिक संतुलन खराब नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने पायल को एक कोर्स के लिए दूसरी यूनिट में भेज दिया। फरवरी 2019 तक वो ठीक थी।
सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने डॉ. पायल की आत्महत्या मामले की जांच के लिए एंटी रैगिंग समिति का भी गठन किया है। अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भरमाल ने बताया कि हमने इस मामले की जांच के लिए एक एंटी रैगिंग समिति का गठन किया है। हमने तीनों वरिष्ठ डॉक्टरों को नोटिस भेजकर प्रशासन के समक्ष पेश होने को भी कहा है। वे फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। इस मामले में समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।