पटना की सृजा व ¨प्रस को अंडर-13 का खिताब
बिहार बैड¨मटन संघ के बैनर तले स्थानीय पटेल मैदान में चल रहे चार दिवसीय राज्य सब जूनियर बैड¨मटन प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया।
समस्तीपुर। बिहार बैड¨मटन संघ के बैनर तले स्थानीय पटेल मैदान में चल रहे चार दिवसीय राज्य सब जूनियर बैड¨मटन प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। अंडर-15 बालक वर्ग के एकल फाइनल में वैशाली के मनीष कुमार ने भोजपुर के राजवीर ¨सह को 21-23, 21-18, 21-11 से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। बालक वर्ग के अंडर-13 में पटना के ¨प्रस कुमार ने मुजफ्फरपुर के रौनक कुंवर को 21 -9 ,21 -12 से एवं अंडर-15 बालिका वर्ग के फाइनल में पूर्णियां की सलोनी ने पटना की नमस्वी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15 -21, 21 - 17,21 -7 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-15 के युगल मुकाबले के फाइनल में मेजबान समस्तीपुर के विभव गीतम व वैशाली के मनीष कुमार की जोड़ी ने भोजपुर के राजवीर ¨सह व ऋषि राज को 23 - 11 11 13 - 21 , 21 -18 से पराजित कर पहली बार चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। अंडर- 13 बालिका एकल के फाइनल में पटना की सृजा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में भागलपुर की जोनिफर प्रिया को 21-16, 18-21, 21-16 से पराजित कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग के युगल मुकाबले में पूर्णियां के अर्णव कुमार व कृष्णा किसकु की जोड़ी ने समस्तीपुर के आदित्य व ऋषभ राज की जोड़ी को 21-19, 21-18 से हराकर चैम्पियन बना।
मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सुमरन ¨सह, आरपीएफ कमाडेंट विजय प्रकाश, मिथिला मिल्क यूनियन के प्रबंधक डीके श्रीवास्तव, बिहार बैड¨मटन संघ के सचिव केएन जायसवाल एवं एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अमित रंजन ने संयुक्त रूप से सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॅाफी, मोमेंटो एवं प्रमाण- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समस्तीपुर जिला के एभरग्रीन बैड¨मटन खिलाड़ी मुकेश ¨सह को बिहार बैड¨मटन संघ की ओर से विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। जिला बैड¨मटन संघ की सभी आगत अतिथि को मोमेटों व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति राम गोपाल सुरेका, भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, आयोजन समिति के संयोजक नवीन कुमार, रणवीर कुमार सिन्हा, मुकेश ¨सह, ललन यादव, राज किशोर हजारी, निलेश कुमार अप्पु, एवं ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे। मंच संचालन जिला बैड¨मटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता पंकज ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।