Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना की सृजा व ¨प्रस को अंडर-13 का खिताब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Nov 2017 12:02 AM (IST)

    बिहार बैड¨मटन संघ के बैनर तले स्थानीय पटेल मैदान में चल रहे चार दिवसीय राज्य सब जूनियर बैड¨मटन प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया।

    पटना की सृजा व ¨प्रस को अंडर-13 का खिताब

    समस्तीपुर। बिहार बैड¨मटन संघ के बैनर तले स्थानीय पटेल मैदान में चल रहे चार दिवसीय राज्य सब जूनियर बैड¨मटन प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। अंडर-15 बालक वर्ग के एकल फाइनल में वैशाली के मनीष कुमार ने भोजपुर के राजवीर ¨सह को 21-23, 21-18, 21-11 से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। बालक वर्ग के अंडर-13 में पटना के ¨प्रस कुमार ने मुजफ्फरपुर के रौनक कुंवर को 21 -9 ,21 -12 से एवं अंडर-15 बालिका वर्ग के फाइनल में पूर्णियां की सलोनी ने पटना की नमस्वी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15 -21, 21 - 17,21 -7 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-15 के युगल मुकाबले के फाइनल में मेजबान समस्तीपुर के विभव गीतम व वैशाली के मनीष कुमार की जोड़ी ने भोजपुर के राजवीर ¨सह व ऋषि राज को 23 - 11 11 13 - 21 , 21 -18 से पराजित कर पहली बार चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। अंडर- 13 बालिका एकल के फाइनल में पटना की सृजा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में भागलपुर की जोनिफर प्रिया को 21-16, 18-21, 21-16 से पराजित कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग के युगल मुकाबले में पूर्णियां के अर्णव कुमार व कृष्णा किसकु की जोड़ी ने समस्तीपुर के आदित्य व ऋषभ राज की जोड़ी को 21-19, 21-18 से हराकर चैम्पियन बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सुमरन ¨सह, आरपीएफ कमाडेंट विजय प्रकाश, मिथिला मिल्क यूनियन के प्रबंधक डीके श्रीवास्तव, बिहार बैड¨मटन संघ के सचिव केएन जायसवाल एवं एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अमित रंजन ने संयुक्त रूप से सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॅाफी, मोमेंटो एवं प्रमाण- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समस्तीपुर जिला के एभरग्रीन बैड¨मटन खिलाड़ी मुकेश ¨सह को बिहार बैड¨मटन संघ की ओर से विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। जिला बैड¨मटन संघ की सभी आगत अतिथि को मोमेटों व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति राम गोपाल सुरेका, भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, आयोजन समिति के संयोजक नवीन कुमार, रणवीर कुमार सिन्हा, मुकेश ¨सह, ललन यादव, राज किशोर हजारी, निलेश कुमार अप्पु, एवं ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे। मंच संचालन जिला बैड¨मटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता पंकज ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

    comedy show banner
    comedy show banner