Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में नहीं मिली बीन तो भैंस के आगे सपा नेता ने बजाई बांसुरी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 10:10 PM (IST)

    सपा युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने सेक्टर-23 संजय नगर में साथियों के साथ एक महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध किया और भैंस के ...और पढ़ें

    Hero Image
    संपत्ति कर में 15 फीसद की बढ़ोतरी का मामला फिलहाल थम नहीं रहा है।

    गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। संपत्ति कर में 15 फीसद की बढ़ोतरी का मामला फिलहाल थम नहीं रहा है। मंगलवार को कांग्रेस पार्षद मनोज चौधरी ने बाल मुंडवाया तो बुधवार को सपा ने भैंस के आगे बीन बजाने के कार्यक्रम का आयोजन कर अनोखे अंदाज में विरोध प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध

    सपा युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने सेक्टर-23 संजय नगर में साथियों के साथ एक महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध किया और भैंस के आगे बीन बजाने के कार्यक्रम में बीन न मिलने पर बांसुरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अन्य साथी हाथ में ही पोस्टर लिए खड़े रहे।

    बाजार में तलाशने पर नहीं मिली बीन

    मनोज ने बताया कि कार्यक्रम भैंस के आगे बीन बजाने का था, बीन की खरीदारी के लिए मंगलवार को बाजार गए लेकिन दुकानों पर बीन नहीं मिली। किसी ने बताया कि बीन सपेरों के पास होगी, लेकिन कोई सपेरा भी नहीं मिला। इसके बाद बांसुरी खरीद लाए। बुधवार सुबह भैंस के आगे बीन की जगह बांसुरी बजाकर हाउस टैक्स में बढ़ोतरी का विरेाध किया।