Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Forecast: NCR में कब होगी बारिश? एक्टिव हो रहे 3 पश्चिमी विक्षोभ, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:44 PM (IST)

    सोनीपत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन-चार दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण 14 जून के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

    Hero Image
    मानसून अपने तय समय से पहले पहुंचने की संभावना।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। एनसीआर में आग उगलने वाली भीषण गर्मी इन दिनों अपना रौद्र रूप अख्तियार किए हुए है, जिससे सोनीपत भी हीट वेब की गिरफ्त में है। पारा बढ़कर 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली लू लोगों के बदन को झुलसा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञानी का कहना है कि गर्मी के तल्ख तेवर अभी तीन-चार दिन और झेलने होंगे, उसके बाद मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। जिससे आसमान में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।

    मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

    बलुचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी गर्म और शुष्क हवाओं ने मैदानी क्षेत्रों में भीषण आग उगलने वाली गर्मी और लू के तेवरों को प्रचंड बना दिया है। जिले में सुबह से शाम तक आसमान से आग बरस रही है, जिससे तापमान में उफान देखने को मिल रहा है। पश्चिमी गर्म शुष्क हवाओं ने वातावरण से नमी को सोख लिया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

    दिन के समय गलियों,सड़कों और मार्केट में सन्नाटा पसरा रहता है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। आगामी तीन-चार दिन झुलसाने वाली गर्मी और प्रचंड हीट वेब से राहत के आसार नहीं हैं।

    सक्रिय हो रहे तीन पश्चिमी विक्षोभ

    एनसीआर क्षेत्र में लोगों को तीन दिन के बाद भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होंगे। पहला 12 जून को जो बेहद कमजोर श्रेणी का होगा, उससे प्रदेश के उत्तरी जिलों में हल्का बदलाव होगा, उसके बाद 14 जून को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बदलाव और हवाओं की दिशा में बदलाव से बढ़े हुए तापमान में गिरावट आने से के साथ ही लू से राहत मिलेगी।

    14 से 16 जून तक तेज़ गति से हवाएं चलने, अंधड़ और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 18 जून को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे एनसीआर में 18 से 23 जून के दौरान अंधड़ और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है। मानसून अपने तय समय से पहले पहुंचने की संभावना बन रही है।

    गर्मी अपने तल्ख तेवर दिखा रही है। तीन दिन और गर्मी से राहत के आसार नहीं है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होगी। उसके बाद तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे तेज हवाओं, अंधड़ के साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को लू से राहत मिल सकेगी। - डॉ. प्रेमदीप, मौसम विज्ञानी, कृषि विज्ञान केंद्र, जगदीशपुर