Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikita Murder Case: मिर्जापुर-2 वेबसीरीज के खलनायक से प्रेरित होकर तौशीफ ने निकिता को मारी थी गोली

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST)

    Nikita Tomar Murder Case निकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपित तौशीफ ने अभी हाल में ही रिलीज हुई फिल्म मिर्जापुर-2 वेबसीरीज देखकर वारदात को अंजाम दिया। इस वेबसीरीज का खलनायक मुन्ना अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर देता है।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपित की कार सोहना-तावडू रोड से बरामद कर ली है। (निकिता की फाइल फोटो)

    फरीदाबाद [हरेंद्र नागर]। निकिता की हत्या के आरोपित तौशीफ से पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं। उसके सगे मामा इस्लामुद्दीन ने अपने जानकार के माध्यम से तौशीफ को देसी पिस्टल उपलब्ध कराई थी। जिससे उसने हत्या को अंजाम दिया। तौशीफ का मामा इस्लामुद्दीन पुन्हाना का बदमाश है। साल 2018 में उसने गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र फौगाट का अपहरण कर लिया था। इस मामले में इस्लामुद्दीन को अदालत से 10 साल की सजा हो गई थी। इन दिनों वह भौंडसी जेल में सजा काट रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो तौशीफ ने अपने मामा इस्लामुद्दीन से कहा था कि उसे पिस्टल की जरूरत है। इस्लामुद्दीन ने अपने जानकार के माध्यम से तौशीफ को पिस्टल उपलब्ध कराई। इसी पिस्टल से उसने हत्या को अंजाम दिया। अब पुलिस उसके मामा इस्लामुद्दीन को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ में शामिल कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की कार बरामद हुई

    बुधवार को पुलिस ने आरोपित की कार सोहना-तावडू रोड से बरामद कर ली है। आरोपित यह कार रास्ते में छोड़कर फरार हो गए थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपित की निशानदेही पर कार बरामद हुई। बता दें कि हत्याकांड के दोनों आरोपित तौशीफ और रेहान दो दिन की रिमांड पर हैं। बृहस्पितवार को उनकी रिमांड पूरी हो रही है। पुलिस उन्हें अदालत में पेश करेगी। 

    यह भी देखें: SIT जांच के आदेश, दोषियों के खिलाफ Haryana Govt हुई सख्त

    comedy show banner
    comedy show banner