Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधे चलेगी मेट्रो, 2024 में मिल सकती है एक्सप्रेस सेवा

    By Arvind MishraEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 05:46 PM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए यह कारिडोर तैयार होगा। इस पर एक्सप्रेस मेट्रो का संचालन होगा। नई दि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधे चलेगी मेट्रो

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर 2024 में होगी। इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मैट्रो को दौड़ाने की तैयारी चल रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए यह कारिडोर तैयार होगा। इस पर एक्सप्रेस मेट्रो का संचालन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल एयरपोर्ट पर शुरू होगा ट्रायल

    परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए बुधवार को शासन की बैठक होगी। इसमें डीएमआरसी, एनएमआरसी, नियाल व एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी के अधिकारी शामिल होंगे। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले साल की शुरुआत में एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा। अक्टूबर से कामर्शियल सेवा शुरू हो जाएगी।

    दिल्ली से एयरपोर्ट तक संचालित होगी एक्सप्रेस मेट्रो

    नोएडा एयरपोर्ट के सालाना एक करोड़ बीस लाख लोगों के सफर करने का अनुमान है। एयरपोर्ट को यह यात्री दिल्ली एनसीआर से मिलेंगे। इसलिए दिल्ली-एनसीआर से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर खास जोर है। दिल्ली से एयरपोर्ट तक एक्सप्रेस मेट्रो संचालित होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक तकरीबन सत्तर किमी लंबे रूट पर मेट्रो संचालित होगी।

    इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर दो हिस्से में तैयार की जा रही है। पहले हिस्से में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क दो व दूसरे हिस्से में नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच। इस मेट्रो कारिडोर के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से जुड़ जाएगा।

    35 किमी लंबे रूट की डीपीआर तैयार

    नोएडा एयरपोर्ट से नालेज पार्क दो के बीच करीब 35 किमी लंबे रूट की डीपीआर तैयार हो चुकी है। यह रूट यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर होगा। नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच कारिडोर के लिए डीपीआर तैयार हो रही है। 14 जून को मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद मेट्रो परियोजना के काम में तेजी आ सकती है।

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट के बीच प्रस्तावित 12 स्टेशनों में से कुछ को समाप्त किया जा सकता है। ताकि मेट्रो की एक्सप्रेस सेवा मिल सकेगी। यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से यात्री आईजीआई एयरपोर्ट व नोएडा एयरपोर्ट के बीच सुगमता से आ जा सकेंगे।