'पत्नी की तबीयत ठीक नहीं' मनीष सिसोदिया की याचिका पर ED को नोटिस, मेडिकल ग्राउंड पर मांगी अंतरिम जमानत
Money Laundering Case आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जमानत देने से इन्कार करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय को चुनौती देने वाली दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है। (File Photo)

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जमानत देने से इन्कार करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय को चुनौती देने वाली दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है।
साथ ही इसी मामले में पत्नी की खराब स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत देने के आवेदन पर भी कोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने को कहा है।
मामले में अगली सुनवाई 11 मई को होगी। सिसोदिया की जमानत याचिका को निचली अदालत ने 28 अप्रैल को खारिज कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।