Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बूढ़ी मां, थमी सांस

    By Edited By:
    Updated: Sun, 11 Nov 2018 06:55 PM (IST)

    प्रयागराज से सटे प्रतापगढ़ जनपद स्थित संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी राम किशोर उर्फ बब्बू प्रजापति (46) के मौत के गम में उनकी मां जानकी देवी ने भी दम तोड़ दिया।

    बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बूढ़ी मां, थमी सांस

    प्रयागराज : बेटे की मौत का सदमा बूढ़ी मां बर्दाश्त नहीं कर सकी और चंद घंटे बाद ही उसकी भी सांस रुक गई। यह मामला रविवार सुबह देखने को मिला। इससे उसके बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल रिश्तेदारों व परिजनों को गहरा सदमा लगा। अब उनके कंधों पर एक नहीं दो जनाजों का बोझ था।
     प्रयागराज से सटे प्रतापगढ़ जनपद स्थित संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी राम किशोर उर्फ बब्बू प्रजापति (46) पुत्र स्व. राम दुलारे की बीमारी के कारण शनिवार देर रात मौत हो गई। उसके अंतिम संस्कार की तैयारी रविवार की सुबह चल ही रही थी कि उसकी मां जानकी देवी (85) अपने बेटे को अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान उनका शरीर एक तरफ को झुका तो फिर वह उठ न सकीं। अपने बेटे की मौत का गम बर्दाश्त न कर सकीं। गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। परिवार के लोग महिला को उपचार के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक जानकी देवी की सांसे थम चुकीं थीं।

    प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत :
    बाघराय थाना क्षेत्र के तारापुर कंदई गांव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी सोनी (23) गर्भवती थी। शनिवार रात अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सीएचसी बाघराय ले गए। वहां पर हालत में सुधार न होने पर सोनी को जिला अस्पताल व उसके बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में देर रात इलाज के दौरान उसकी सासें थम गईं। मौत की खबर सुनते ही परिजन रोने लगे। रविवार सुबह शव घर पहुंचा तो पूरे गांव के लोग गमगीन हो गए। सोनी का यह पहला बच्चा था। उसकी मौत से गांव में लगने वाले मेले के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रद कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें