मिथिला विश्वविद्यालय ने अब तक जारी नहीं की एकेडमिक कैलेंडर, यूजीसी का निर्देश 31 अगस्त तक पूरी करें अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
दरभंगा। एक ओर जहां विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने वर्तमान सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर और साथ ही नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तारीखें घोषित कर दी हैं।

दरभंगा। एक ओर जहां विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने वर्तमान सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर और साथ ही नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तारीखें घोषित कर दी हैं। इसके अनुसार, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 31 अगस्त, 2021 तक पूरी की जाएंगी। वहीं नया शैक्षणिक सत्र 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा। यूजीसी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन में जारी कहा है कि विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2021 के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश प्रक्रिया सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद ही शुरू होगी।
दरअसल, आयोग ने 16 जुलाई, 2021 के सर्कुलर में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, उम्मीद है कि सभी राज्य बोर्डों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई का परिणाम 31 जुलाई, 2021 तक जारी हो जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया, इसलिए , उसके बाद या अस्थायी रूप से 1 अगस्त, 2021 से शुरू होगा और विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर, 2021 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद अक्टूबर 2021 से नया सत्र शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने की की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसके साथ ही नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का अगर रिजल्ट देर होता है तो, वे 18 अक्टूबर तक डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध करा सकते हैं। लेकिन अब तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं और नामांकन को लेकर एकेडमिक कैलेंडर जारी नहीं की है। हालांकि मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी की है। इसके अलावे विश्वविद्यालय ने अन्य पाठ्यक्रम में नामांकन और परीक्षाओं को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है। प्रवेश वापस लेने के लिए कोई रद्दीकरण शुल्क नहीं लेगा विश्वविद्यालय यूजीसी ने यह भी कहा है कि महामारी को देखते हुए, विश्वविद्यालय 31 अक्टूबर तक प्रवेश वापस लेने के लिए कोई रद्दीकरण शुल्क नहीं लेगा। इसके बाद, अगर कोई प्रवेश वापस लेते है तो फिर विश्वविद्यालय अधिकतम रुपये की कटौती कर सकता हैं। इस संबंध में जानकारी के लिए छात्र-छात्राओं को संबंधित कॉलेज और यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने को कहा गया है।
----------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।