नियमित टीकाकरण अभियान का शत-प्रतिशत लक्ष्य करें प्राप्त
मधेपुरा। आलमनगर सीएचसी सभाकक्ष मे मंगलवार को नियमित टीकाकरण को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण् ...और पढ़ें

मधेपुरा। आलमनगर सीएचसी सभाकक्ष मे मंगलवार को नियमित टीकाकरण को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीसीएम दिलीप कुमार झा ने नियमित टीकाकरण को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान एईएफआइ के बारे में भी एएनएम को बताया गया। आशा व एएनएम को कई निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित टीकाकरण नहीं होने से आज 70 प्रतिशत बच्चों का ही नियमित टीकाकरण हो पा रहा है। जल्द से जल्द इसे बढ़ाते हुए 90 प्रतिशत से अधिक करना है। टीकाकरण की धीमी रफ्तार के कारण शिशुओं का मृत्यु दर बढ़ रहा है। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। बीसीएम दिलीप कुमार ने बताया कि रोस्टर के हिसाब से एएनएम एवं आशा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर उपस्थित बीएचएम मु.नासिर हुसैन,अमरेंद्र चौरसिया,सौरभ कुमार सहित कई मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।