Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हो रही परेशानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2020 06:15 AM (IST)

    संवाद सूत्र कान्हाचट्टी (चतरा) प्रखंड में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालयों से प्रमाण संवाद सूत्र कान्हाचट्टी (चतरा) प्रखंड में मैट्रिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हो रही परेशानी

    संवाद सूत्र, कान्हाचट्टी (चतरा) : प्रखंड में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालयों से प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण नामांकन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मालूम हो कि बीते आठ जुलाई को जैक द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था। इसके बाद से एक पखवारे से अधिक दिन बीत चुके हैं। लेकिन विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों को मैट्रिक का प्रोविजनल,मार्कशीट ,सीएलसी एवं अन्य सर्टिफिकेट नहीं प्राप्त हो पा रहा है। इसके कारण इंटरमीडिएट में ऑनलाइन नामांकन हो रहे कालेजों में छात्र अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अच्छा कॉलेज में दाखिला नहीं मिल सकेगा। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र सहित कई आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में भी विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल राज्य सरकार द्वारा विद्यालय खोलने को ले विभागों से उनका विचार लिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें