विदेशी मुद्रा व कीमती उपहार भेजने के नाम पर 8.39 लाख की ठगी
जागरण संवाददातानोएडा कीमती उपहार और विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने निजी कंपनी की एचआर युवती से आठ लाख 39 हजार रुपये ठगी कर ली। कस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,नोएडा: कीमती उपहार और विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने निजी कंपनी की एचआर युवती से आठ लाख 39 हजार रुपये ठगी कर ली। कस्टम ड्यूटी सहित अन्य करों का हवाला देकर ठगी की गई।
सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में सेक्टर-29 निवासी श्रेया शर्मा ने बताया कि पांच जून को उनके नंबर पर बेल्जियम निवासी पीटर एंथनी का मैसेज आया और उसने खुद को रियल स्टेट का कारोबारी बताकर दोस्ती का प्रस्ताव दिया। चंद दिन बाद ही पीटर ने कीमती उपहार भेजने का झांसा देकर युवती से कई अहम जानकारी ले ली। करीब 10 दिन बाद 16 जून को युवती के पास उषा नाम की महिला ने खुद को मुंबई कस्टम विभाग की अधिकारी बताकर फोन किया और पीटर एंथनी द्वारा भेजे गए पार्सल की जानकारी दी। इस दौरान कस्टम ड्यूटी के नाम पर 27 हजार 500 रुपये जमा करने की बात कही गई। इस पर एचआर मैनेजर ने पीटर को वाट्सएप पर काल कर जानकारी ली और पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद अगले दिन आरबीआई का नाम शामिल कर बनाए एक मेल में बताया गया कि डिस्पैच पार्सल में 42 हजार यूरो हैं। यह रुपये में 34 लाख 48 हजार के करीब होंगे। इसके कनवर्जन चार्ज 2 लाख 57 हजार रुपये देने होंगे। इस पर फिर उसने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी। ऐसे ही अलग-अलग कर के माध्यम से युवती से कुल आठ लाख 39 हजार रुपये वसूले गए। रकम जब फिर से मांगी गई तो महिला को शक हुआ। इस दौरान पीटर ने इंटरनेट मीडिया पर युवती को ब्लाक कर दिया। साइबर थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।