Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ के स्थापना दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 04 Nov 2018 05:00 PM (IST)

    जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय बकवल में कांग्रेस जनों की बैठक रविवार को हुई। इसमें 19 नवंबर को जनपद का स्थापना दिवस मनाने एवं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का जनपदीय सम्मेलन संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

    मऊ के स्थापना दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम

    जागरण संवाददाता, मऊ : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय बकवल में कांग्रेसजनों की बैठक रविवार को हुई। इसमें 19 नवंबर को जनपद का स्थापना दिवस मनाने एवं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का जनपदीय सम्मेलन संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर ¨सह ने कहा कि आगामी 19 नवंबर को मऊ का स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस को कांग्रेसजन भव्य रूप से मनाएं एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी तथा विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय को श्रद्धांजलि अर्पित करें। क्योंकि जनपद मऊ के निर्माण व विकास में कल्पनाथ राय और कांग्रेस का नाम जनपद के एक-एक ईंट में अंकित है। पिछड़ा विभाग के मंडल प्रभारी गणेश प्रजापति ने कहा कि पिछड़ा विभाग का जनपदीय सम्मेलन भी संपन्न होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अनिल सैनी सहित दर्जनों कांग्रेस जन 19 नवंबर को मऊ पधारेंगे और केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ¨सह ने कहा कि ब्लाकों में बैठक करके 19 नवंबर के सम्मेलन को भव्य रूप से मनाने हेतु बैठकें प्रारंभ हो चुकी हैं। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मुकेश राजभर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का जनपदीय सम्मेलन भव्य होगा। जिसके लिए पिछला विभाग तन्मयता के साथ रात-दिन चल रहा है। मीडिया प्रभारी सुशील कुमार चौधरी ने आभार प्रकट किया। बैठक में पूर्व सैनिक विभाग के मंडल चेयरमैन रमाशंकर चौहान, कोपागंज नगर अध्यक्ष समीउल्लाह अंसारी, अब्दुर्रहमान एडवोकेट, रामहरि राजभर, शकील अहमद, आफताब आलम, पप्पू राजभर, डा. साहिद, जयप्रकाश राम एडवोकेट आदि उपस्थित थे।