Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लवकीत, राहुल, मोनिका और हिना को बेस्ट एथलीट चुना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Mar 2018 05:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, रोहतक : भिवानी रोड स्थित श्रीलालनाथ ¨हदू महाविद्यालय में चल रही 45वीं दो

    लवकीत, राहुल, मोनिका और हिना को बेस्ट एथलीट चुना

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    भिवानी रोड स्थित श्रीलालनाथ ¨हदू महाविद्यालय में चल रही 45वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले लवकीत, राहुल, मोनिका और हिना को बेस्ट एथलीट चुना गया। समापन समारोह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मदवि के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। ¨हदू शिक्षण संस्थान के प्रधान राजेश कुमार सहगल, ¨प्रसिपल डा. विजय कुमार व स्वागत समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। जितेंद्र भारद्वाज ने विजेता खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किया। खेलकूद स्पर्धा का सफल संचालन डा. शिखा फोगाट, विरेंद्र बलोदा व मनीष की देखरेख में हुआ। मंच का संचालन रश्मि छाबड़ा, वंदना रंगा व पूजा चावला ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रहे विजेता :

    लड़कियों की डिस्कस थ्रो में हिना, 200 मीटर रेस में मोनिका, मटकी रेस में सोमवती, शॉटपुट में मोनिका, बाधा रेस में हीना, स्की¨पग में राखी, थ्री लेग रेस में मोनिका व राखी प्रथम रहे। लड़कों की डिस्कस थ्रो में सुमित, शॉटपुट में निखिल, बाधा रेस में लक्की, 1500 मीटर रेस में प्रीतम, लंबी कूद में राहुल प्रथम रहे।