अविनाश ने किया विद्यालय का नाम रोशन
मनाली : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली की एनएसएस इकाई के स्वयं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मनाली : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवी अविनाश ने राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अवनीश परेड में भाग लेने वाला कुल्लू जिला का एकमात्र स्वयं सेवी है। कार्यक्रम अधिकारी धर्म चन्द ने बताया कि अविनाश ने पहले राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलद्वाड़ा में भाग लिया। वहां से उसका चयन पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हुआ। सात जनवरी 2019 से 11 जनवरी 2019 तक राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय सुनी जिला शिमला में भाग लिया। वहां से इसका चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर शिमला के लिए हुआ। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी शिमला में 18 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लिया और 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर महामहीम राज्यपाल को सलामी दी। विद्यालय पहुंचने प्रधानाचार्य मंगल चंद नेगी एवं विद्यालय के सभी अधयापकों व विद्यार्थियों ने अविनाश का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता भास्कर देव, राम चंद, कमला नेगी, रेवती रमन, रजनी देवी, भाग चंद, कमला मणी, शीला, मोनिका, वंदना, पवन वर्मा, रघुवीर, युद्ध वीर, कमलेश, सुनीता वरपा, संजय, ठाकुर दास आदि ने अविनाश और कार्यक्रम अधिकारी धर्म चंद व अविनाश के माता पिता को बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।