गंगा को बचाने के लिए और खर्च होंगे 24 करोड़ रुपये, मैनावती मार्ग से बनियापुरवा एसटीपी तक पड़ेगी सीवर लाइन

गंगा को बचाने के लिए जल निगम और 24 करोड़ रुपये खर्च करेगा। बैराज के पास गंगा में गिर रहे परमियापुरवा नाला को रोकने के लिए मैनावती मार्ग से बनियापुरवा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवर लाइन डाली जाएगी।