कानपुर में न्यू भाऊपुर से खुर्जा के बीच कोयला लेकर दौड़ी मालगाड़ी, 25 दिसंबर से नियमित करने की तैयारी
अधिकारियों के मुताबिक बीच में कई जगहों पर काम चल रहा है इसलिए कॉशन लेकर मालगाड़ी चलायी गई। खुर्जा तक डीएफसी के ट्रैक से मालगाड़ी फिर रेलवे के ट्रैक पर ...और पढ़ें

कानपुर, जेएनएन। भाऊपुर से गुरुवार को कोयला लेकर पहली मालगाड़ी खुर्जा के लिए रवाना हुई। डीएफसी के अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन बतौर ट्रायल ही चलायी गई है। अधिकारियों के मुताबिक 25 दिसंबर से इसे नियमित करने की तैयारी है। इलाहाबाद से 54 रैक में कोयला लेकर एक मालगाड़ी रेलवे के ट्रैक से होते हुए भाऊपुर पहुंची। भाऊपुर में मालगाड़ी को डीएफसीसीआइएल (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड) के ट्रैक पर लिया गया। डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बलदेव सिंह जरियाल ने मालगाड़ी को तिलक लगाकर माला पहनायी और सुबह 10:06 बजे खुर्जा के लिए रवाना किया। इस रूट पर मालगाड़ी की गति 100 किमी प्रति घंटा है, लेकिन ड्राइवर ने मालगाड़ी को 60-80 किमी के बीच चलाया।
अधिकारियों के मुताबिक बीच में कई जगहों पर काम चल रहा है इसलिए कॉशन लेकर मालगाड़ी चलायी गई। खुर्जा तक डीएफसी के ट्रैक से मालगाड़ी फिर रेलवे के ट्रैक पर होकर अपने गंतव्य तक जाएगी। भाऊपुर से खुर्जा के बीच इस ट्रैक को अब खोल दिया गया है। गुरुवार की तरह रोज इस रूट पर मालगाड़ी चलेंगी हालांकि अभी यह बतौर ट्रायल ही होगा। अधिकारियों के मुताबिक अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर से इसे नियमित कर दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।