जुलूस में गूंजती रही या हुसैन की सदाएं
अंबेडकरनगर : छठवीं मुहर्रम का मातमी जुलूस सोमवार को नगर के मोहल्ला मीरानपुर से खादिम ...और पढ़ें

अंबेडकरनगर : छठवीं मुहर्रम का मातमी जुलूस सोमवार को नगर के मोहल्ला मीरानपुर से खादिम अब्बास कर्रार के आवास से हसन अब्बास सोनू आदि द्वारा मातमी जुलूस दिन में तीसरे पहर निकला, जो गश्त करते हुए सायंकाल बड़े इमामबाड़े में पहुंचकर समाप्त हुआ। अंजुमन अकबरिया के लोगों ने नौहो-मातम किया। कार्यक्रम का आगाज मोहम्मद अस्करी नकवी द्वारा मरसिया ख्वानी व बालक असरार द्वारा पेशख्वानी से हुआ। मीरानपुर में सैयद जफर अब्बास के अतिरिक्त अन्य मजलिसों में बयान करते हुए मौलाना हसन मुर्तजा कामरान रिजवी ने कहा कि हर दौर में अहलेबैत और अजादारी के शत्रु रहे, और आज भी हैं। जिन्होंने अजादारी को मिटाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह अपने नापाक इरादें में कामयाब नहीं हो सके। हसन अब्बास अरबी व जहीर अब्बास नकवी उर्फी ने मरसिए की मजलिस पढ़ी। मस्जिद लतीफिया मीरानपुर में पेशइमाम, मुफ्ती, मौलाना, हाफिज अकबर अली मिस्बाही की देखरेख में 10 दिवसीय कार्यक्रम याद-ए-शोहदाए कर्बला का आयोजन निरंतर जारी है।
जलालपुर : नगर के उर्दू बाजार स्थित दारोगा चौक से मुहर्रम का जुलूस गमगीन माहौल में निकला। जुलूस में शामिल लोगों के बीच या अली हाय हुसैन की गम भरी सदाएं गूंज रही थीं। जुलूस में अलम, दुलदुल आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस के दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा। उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ¨सह, सीओ अमरबहादुर, प्रभारी निरीक्षक, नीरज ¨सह सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। जुलूस में शामिल हुसैनी व लफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इब्ने अली जाफरी ने बताया कि 18 सितंबर को जाफराबाद से भारी जुलूस दोपहर बाद निकलेगा, जो चिलवनिया दरगाह पर शाम को समाप्त होगा। किछौछा : बसखारी बाजार में छठी मुहर्रम का जुलूस हैदरी जामा मस्जिद से सैय्यद निजाम एडवोकेट के दरवाजे तक पहुंचा, जहां पर नौहा पढ़ा गया। जुलूस में युवकों एवं मातमी अंजुमन आगे चलती रहे। जुलूस हैदरी इमामबाड़ा पहुंचने पर मजलिस का आयोजन किया गया। युवकों ने नौहा पढ़ा़। अंजुमन हैदरिया बसखारी के अध्यक्ष कर्रार हुसैन, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ, सैय्यद आले मुस्तफा, सैय्यद अनीस अशरफ, अजादार हुसैन अली हसन, डॉ.मोहम्मद हुसैन, जहीन अब्बास, फरहान खान, इनाम हुसैन, सैय्यद राज, राज खान आदि मौजूद रहे।
-----------इस्लामी कैलेंडर नए साल के साथ लाता है शोक : शौकत रजा-अंबेडकरनगर : इस्लामी साल का पहला महीना मुहर्रम, पर्व नहीं बल्कि एक आंदोलन है। दुनिया के सभी कैलेंडर नए साल के साथ खुशियों का पैगाम लेकर आते हैं, लेकिन सिर्फ इस्लामी कैलेंडर ही ऐसा है, जो नए साल के साथ शोक का संदेश लाता है। यह बात जौनपुर जनपद से आए मौलाना शौकत रजा रिजवी ने ताजपुर में हजरत अली अकबर की याद में आयोजित मातमी जुलूस के दौरान अजादारों को संबोधित करते हुए कही। मौलाना कैसर अब्बास रिजवी व मौलाना अदीब आजमी ने तकरीर करते हुए कहा कि नवासए रसूल हजरत इमाम हुसैन के 18 वर्षीय बेटे जनाबे अली अकबर रसूल-ए-खुदा से न केवल शक्ल-सूरत बल्कि रफ्तार-गुफ्तार से भी मेल खाते थे। अंजुमन हैदरिया ताजपुर, इमामिया कौड़ाही, जाफरिया लोरपुर, अब्बासिया इल्तिफातगंज व अंजुमन लश्कर-ए-अब्बास सुल्तानपुर ने नौहामातम किया। नजर अब्बास काजमी, ख्वाजा साबिर हुसैन, ख्वाजा शफाअत हुसैन, ख्वाजा मोहम्मद अब्बास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। -------------
सातवीं मुहर्रम का जुलूस आज-अंबेडकरनगर : मंगलवार को सातवीं मुहर्रम का जुलूस नगर के मीरानपुर इमामबाड़ा से अंजुमन अकबरिया के तत्वाधान में जौहरडीह से अहले सुन्नत द्वारा अब्दुल्लाहपुर में अंजुमन हैदरिया और कटरिया हाउस से मोहम्मद हसन जैदी मुन्ना आदि की ओर से दुलदुल, अलम मुबारक का दर्शन कराया जाएगा। मछलीगांव में बच्चे अंगारों पर और अंजुमन असगरिया के सदस्य जंजीर व कमा का मातम करेंगे।
---------------
एसपी के नेतृत्व में नगर में रूटमार्च-अंबेडकरनगर : पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के नेतृत्व में एएसपी अशोक कुमार राय समेत अन्य पुलिस अधिकारी व सिपाहियों ने रूटमार्च किया। इस दौरान एक शराब दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया। कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पूरे नगर क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने भ्रमण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।