Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएलएफ स्कूल के विद्यार्थियों को बताया पर्यावरण का महत्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2020 11:53 PM (IST)

    ग्लोबल स्कूल टीएलएफ के तत्वावधान में विश्व पयारवरण दिवस के मौके आयोजित प्रतियोगिता में सेवंथ स्टैंडर्ड की जनीषा को पहला स्थान प्राप्त किया है।

    टीएलएफ स्कूल के विद्यार्थियों को बताया पर्यावरण का महत्व

    संवाद सहयोगी,मोगा

    द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल टीएलएफ के तत्वावधान में विश्व पयारवरण दिवस के मौके पर शेयर योर आइडियाज विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में सेवंथ स्टैंडर्ड की जनीषा को पहला, चौथी कक्षा की छात्रा ईवा सूद को दूसरा, तीसरी कक्षा के गुरांश सिंह को तीसरा स्थान मिला है। प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा के यूनिक आइडिया भेजे थे। बच्चों के सुझाए संदेश पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सिर्फ संदेश ही नहीं सुझाए हैं बल्कि कई बच्चों ने तो अपने संदेश और अपने वीडियोज के माध्यम से कहा है कि वे पर्यावरण सुरक्षा के रास्ते पर चल पड़े हैं क्योंकि उनका संदेश तभी दूसरे लोग मानेंगे जब वह खुद भी इस पर अमल करेंगे। दिखने में छोटे कितु अपने दूरदर्शी आइडिया में बच्चों ने यह नसीहत भी दी है। कि अगर हम अपनी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए छाया को तलाशते हैं। तो वह छाया हर किसी को मिले इसके लिए। हर व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे लगाने चाहिए अन्यथा उन्हें अपने वाहनों को पेड़ की छाया में खड़ा करने का अधिकार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर जनेश गर्ग ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जिन बच्चों की कोई पोजीशन नहीं आई है वह निराश ना हो उनके संदेश भी बहुत उपयोगी हैं। उन्हें स्कूल की फेसबुक आइडी के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि उनके संदेश, उनके सुझावों से दूसरे लोग प्रेरित हों और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में काम करें। यही इस कंपीटीशन का बड़ा उद्देश्य था ।

    comedy show banner
    comedy show banner