शोध का विषय बन गया है इंटरनेट ऑफ थिग्स
जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित एनआइईटी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एंड इ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:
नॉलेज पार्क स्थित एनआइईटी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग विभाग द्वारा इंटरनेट ऑफ थिग्स विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित हुए कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के उद्योग व शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों के साथ ही 100 प्रतिभागी शामिल हुए।
डा. सीएस यादव ने कार्यक्रम के विषय वस्तु से सभी को अवगत कराया। कहा कि इंटरनेट ऑफ थिग्स आज विश्व में बहुचर्चित अध्ययन एवं शोध का विषय बन गया है। कॉलेज के महानिदेशक प्रवीण सोनेजा ने कहा कि आज इंटरनेट ऑफ थिग्स उद्योग जगत में संचालन गतिविधियों तथा व्यवस्था का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से हम निश्चित ही भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा पाएंगे। डा. प्रवीण पचौरी ने साइबर मैन्युफेक्चरिग की तकनीकी बारीकियों से युवा शोधार्थियों को परिचित कराया। साइबर मैन्युफेक्चरिग के प्रयोग से मास प्रोडक्शन की कीमत पर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और डेटा एक्सचेंज, प्रोसेसिग तथा विश्लेषण विधियों की बारीकियों पर गहन चर्चा की। कहा कि भारत की औद्योगिक समृद्धि के लिए इंटरनेट के माध्यम से मशीनों से डेटा का संकलन, अनुकूलन, आइटी इंटीग्रेशन तथा मनुष्य-मशीन का सही संवाद आवश्यक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।