Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परिषद ने लगाया कृत्रिम अंग वितरण शिविर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 07:00 PM (IST)

    भारत विकास परिषद शाहपुरकंडी ने अध्यक्ष राकेश महाजन व सुशील शर्मा के नेतृत्व में निश्शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया।

    Hero Image
    परिषद ने लगाया कृत्रिम अंग वितरण शिविर

    संवाद सहयोगी जुगियाल :

    भारत विकास परिषद शाहपुरकंडी ने अध्यक्ष राकेश महाजन व सुशील शर्मा के नेतृत्व में निश्शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट बैंक आफ इंडिया के मैनेजर दीपक पठानिया, आरएसडी के एसई हेड क्वार्टर नरेश महाजन व संतोष महाजन उपस्थित हुए। यह निश्शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर दो चरणों मे लगाया गया। पहले चरण मे 113 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 95 जरूरतमंदों को कृत्रिम अंगों के लिए लुधियाना से आए विशेषज्ञों की टीम ने जांचा। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने परिषद के कार्य की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने 11हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में परिषद को दी। इस मौके पर डा आनंद प्रकाश तिवारी, कुलदीप कुमार, राम केबल, करनैल सिंह, विजय शर्मा, लखविदर सिंह, करणदीप सिंह, संतोष महाजन, मनोज शर्मा, राजेंद्र जौड़ा, एमएस धीमान सहित अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीपुर धींगा में लगाया स्वास्थ्य शिविर

    जागरण संवाददाता, पठानकोट : पायनियर इंडस्ट्रीज की ओर से गांव रानीपुर धींगा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। पायनियर इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी महिपाल कटियाल ने बताया कि कैंप के दौरान एएनएम नीलिमा व अन्य आंगनबाड़ी वर्करों ने सहयोग दिया। गर्भवती महिलाओं को निश्शुल्क कैल्शियम की गोलियां वितरित की गई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फिर से इंडस्ट्रीज द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस प्रकार के कैंप लगाने चाहिए। इससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य की जांच की जा सकती है। इस मौके पर महिलाओं को सेहत संभाल की भी जानकारी दी गई।